कोरबा: 3 फरवरी को तीसरे चरण के मतदान के बाद पाली विकासखंड के ग्राम पंचायत उड़ता के ग्रामीण खासे नाराज हैं. ग्रामीणों का सीधा-सीधा आरोप है कि अधिकारियों से मिलकर सरपंच के निर्वाचन में भारी गड़बड़ी की है. वोटिंग के दौरान मत पर्चियां भी गायब थी, इसके अलावा पढ़े लिखे लोगों से भी अंगूठे का निशान लिया गया है. ग्रामीण इसे लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी से चुनाव निरस्त करने की मांग की है.
मंगलवार की देर शाम को ग्राम पंचायत उड़ता से भारी तादाद में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. ग्रामीणों का कहना है कि 3 फरवरी को चुनाव में भारी गड़बड़ी हुई है. सरपंच पद के लिए गड़बड़ी के तहत मतदान केंद्र क्रमांक 71, पोलिंग बूथ 2 से सरपंच की पर्चियों में गड़बड़ी की गई है.
कलेक्ट्रेट का करेंगे घेराव
ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि गड़बड़ी सिर्फ सरपंच के निर्वाचन में हुई है. अन्य पदों की प्रक्रिया ठीक रही. इसलिए संदेह गहराता जा रहा है. ग्रामीणों ने दो टूक शब्दों में कहा है कि, 'हम पुनर्मतदान के लिए 3 दिन का समय प्रशासन को दे रहे हैं. यदि हमारी शिकायत का निराकरण नहीं हुआ तो पूरा ग्राम पंचायत मिलकर जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय का घेराव करेगा.