कोरबा: कटघोरा में आयोजित किसान मेला रविवार को खत्म हो गया. 5 दिन बीत जाने के बाद भी नगर पालिका परिषद के जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि ग्राउंड की सफाई की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. मेला खत्म होने के बाद ग्राउंड में कचरे का ढेर लगा हुआ है.
लोगों का आरोप है कि नगरवासियों से लाखों का राजस्व वसूलने वाली नगर पालिका परिषद ने यहां से कचरा साफ नहीं कर रही है. मैदान में फेंका कचरा अब सड़ने लगा है, जिसके कारण आस-पास बदबू फैलने लगी है. इसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है.
धड़ल्ले के हुआ है प्लास्टिक का उपयोग
देशभर में प्लास्टिक बैन है, लेकिन नगर पालिका परिषद के आयोजन में प्लास्टिक का खुलेआम इस्तेमाल किया गया है. मेला तो समाप्त हो गया है, इससे नगर पालिका परिषद ने मोटी कमाई भी की लेकिन पालिका ने साफ-सफाई कराने के बजाय यहां से दूरी बना ली है.