कोरबा: कटघोरा में बीते दिनों तहसील में पैरवी के दौरान वकील और नायब तहसीलदार के बीच कहासुनी हुई थी, जिसके बाद से विवाद बढ़ता ही जा रहा है. वकील के साथ हुए बदसलूकी के खिलाफ न्याय की मांग जारी है. वकीलों ने 3 दिन में दूसरी बार थाने में धरना प्रदर्शन किया. अधिवक्ता संघ की मांग है कि उनके सहकर्मी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, तो कटघोरा के नायब तहसीलदार और तहसीलदार के खिलाफ भी FIR दर्ज किया जाए.
जानकारी के मुताबिक 2 दिन पहले हुई वार्ता से यह मामला लगभग सुलझ गया था. पुलिस ने कार्रवाई को लेकर अधिवक्ता संघ को दो दिन की मोहलत दे कर वापस लौटा दिया था, लेकिन यह मोहलत भी पूरा हो गई. वकील संघ ने मांग किया है कि तहसीलदार पर भी FIR दर्ज हो. इसी के तहत जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी और जिले के कद्दावर अधिवक्ता कटघोरा थाने का घेराव करने पहुंचे थे. इस दौरान वकील संघ ने तहसीलदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनका कहना है कि अगर पुलिस ने आज भी मामला दर्ज करने में टालमटोल किया, तो वह परिसर में ही धरना देंगे.
VIDEO: कोर्ट में तहसीलदार और वकील के बीच झूमा-झटकी, पैरवी के दौरान हुआ विवाद
एसडीओपी पंकज पटेल ने वकीलों को बातचीत का रास्ता सुझाया है. एसडीओपी ने कहा कि राजस्व के सभी अधिकारी और वकील आपस में बैठकर विवाद को खत्म कर लेते हैं, तो निश्चित ही हल निकल सकता है. वकीलों के प्रतिनिधिमंडल ने इस पर अपनी सहमति जाहिर की है. इसके लिए लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में एकत्रित हुए हैं. जहां एसडीएम भी मौजूद हैं, जबकि उनके साथ वकीलों के प्रतिनिधिमंडल और पुलिस अधिकारी भी चर्चा में हिस्सा ले रहे हैं. मामला दोनों तरफ से समझौता हो जाने की ओर बढ़ रहा है. हालांकि गुरुवार की देर शाम तक वकील, पुलिस और राजस्व के अधिकारियों के बीच वार्ता जारी रही.
हाथियों ने ली महिला की जान, वन विभाग ने परिवार को दिया 25 हजार रुपए का मुआवजा
बता दें कि नायब तहसीलदार रवि राठौर के न्यायालय में वकील गोपाल यादव भू राजस्व संहिता की धारा 250(3) के तहत अनावेदक के तौर पर अपने मुवक्किल की पैरवी कर रहे थे. पैरवी के दौरान वकील अपने मुवक्किल के पक्ष में तर्क दे रहे थे. इसी बीच नायब तहसीलदार और वकील में जमकर विवाद हो गया था.