कोरबा: शहर में इन दिनों पेट्रोल में घटतौली की शिकायतें आम हो गई है. मंगलवार को फिर एक बार पेट्रोल में पानी मिलाकर बेचने का मामला सामने आया है. जिससे लोग काफी आक्रोशित हो गए, गुस्साए लोगों ने पेट्रोल पंप का घेराव कर दिया.
टीपी नगर मुड़ापार रोड स्थित आरजी फ्यूल्स पेट्रोल पंप से गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के बाद कुछ दूर चलते ही गाड़ी अचानक रुक गई. गाड़ी को मैकनिक से चेक कराया गया तो पेट्रोल में पानी की मात्रा मिली. पेट्रोल में पानी की मिलावट होने की बात सामने आते ही पेट्रोल पंप से पेट्रोल खरीदने वाले लोग भड़क गए.
सकते में कर्मचारी
ग्राहकों ने बताया कि पेट्रोल देखकर यह साफ तौर पर कहा जा सकता है कि पेट्रोल में पानी की मिलावट की गई है. जिसके कारण पेट्रोल बोतल के ऊपरी भाग में और नीचे के भाग में पानी दिख रहा है. पेट्रोल पंप में हंगामा होता देख पेट्रोल पंप के कर्मचारी सकते में गए. पेट्रोल पंप के संचालक और कर्मचारी का कहना था कि पेट्रोल पूरी तरह गुणवत्तापूर्ण है. इसमें किसी तरह की मिलावट नहीं की गई है.
कोरोना: व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर लगी पाबंदियां खत्म, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
कुछ दूर जाते ही बंद हो गई गाड़ी
पेट्रोल खरीदने वाले विशाल पांडेय, सोनू और अन्य लोगों ने बताया कि उन्होंने अपनी गाड़ियों में आरजी फ्यूल्स से पेट्रोल भरवाया था. कुछ दूर जाने के बाद उनकी गाड़ियों में दिक्कत आने लगी और गाड़ी बंद हो गई. मैकेनिक को दिखाने पर पता चला कि पेट्रोल में पानी की मिलावट है. यह सुनते ही वाहन चालक पेट्रोल पंप पर पहुंचे. जहां पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के खिलाफ रोष जताते हुए संचालक को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे.
संचालक ने मिलावट से किया इंकार
आरजी फ्यूल्स के संचालक अशोक जयसवाल मौके पर पहुंचे. जिसके बाद लोगों ने उनसे पेट्रोल की गुणवक्ता को लेकर शिकायत की. संचालक अशोक जायसवाल का कहना था कि पेट्रोल पंप में किसी तरह की मिलावट नहीं की जा रही है. उनका कहना था कि भारत पेट्रोलियम से उन्हें इस तरह का पेट्रोल सप्लाई किया जा रहा है. जिसकी वह भी शिकायत करेंगे.
पेट्रोल में 10 प्रतिशत एथेनॉल
पेट्रोल पंप कर्मचारी पन्नालाल का कहना है कि कंपनी की ओर से 10 प्रतिशत एथेनॉल मिलाकर पेट्रोल भेजा जा रहा है. कर्मचारी ने आगे कहा कि पेट्रोल में दूसरा तरल पदार्थ कैसे मिला इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. भारत पेट्रोलियम कंपनी की ओर से ही मिलावट कर के पेट्रोल पंप को पेट्रोल सप्लाई किया जा रहा है. मिलावटी पेट्रोल खरीदने वाले लोगों ने इसकी शिकायत खाद्य विभाग के अधिकारियों से भी करने की बात कही है.