कोरबाः वैश्विक महामारी कोरोना ने वर्तमान में अपना नया स्वरूप दिखाया है. उसके कारण खतरा और ज्यादा बढ़ रहा है. जिसको ध्यान में रखते हुए उरगा पुलिस और नायाब तहसीलदार बरपाली के बस स्टैंड चौक में सख्ती दिखाते नजर आ रहे हैं.
कोरोना ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है. वहीं, इसको लेकर लापरवाही का प्रदर्शन करने वाले लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही है. ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए नायाब तहसीलदार और उरगा पुलिस कोरबा चांपा मार्ग पर कार्रवाई करते दिखे.
नियम का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. कोरबा चांपा मार्ग पर नायाब तहसीलदार और उरगा पुलिस मिलकर सभी वाहनों की ताबड़तोड़ जांच कर रहे हैं. बिना मास्क के वाहन चलाने वालों के खिलाफ 500 रुपये का चालान काटा जा रहा है. कुछ लोगों को समझाइश देकर छोड़ दिया गया.
बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर दोबारा खोले जा रहे आइसोलेशन सेंटर
15 से 30 वाहनों का कटा चालान
बरपाली के नयाब तहसीलदार रवि शंकर राठौड़ ने बताया कि यात्री बस, मालवाहक, दोपहिया वाहन बिना मास्क लगाए वाहन चला रहे हैं. वाहन चेकिंग को देखकर चालक अपना रास्ता बदल लेते हैं. जिनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. संयुक्त जांच अभियान में 15 से 30 वाहनों का चालान काटकर कार्रवाई की गई.