ETV Bharat / state

Action on policemen in Korba: कोरबा में सुबह एएसआई का मर्डर, शाम को टीआई लाइन अटैच, 8 थानों के प्रभारी भी बदले गए ! - टीआई लाइन अटैच

korba latest news कोरबा में शुक्रवार की सुबह पुलिस महकमे के लिए बुरी खबर आई. एक पुलिसकर्मी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया था. सुबह बांगो थाने में तैनात एएसआई नरेंद्र सिंह परिहार की हत्या की सनसनीखेज वारदात का पता चला था. जिसके बाद शाम होते होते एसपी उदय किरण ने बांगो टीआई को लाइन अटैच कर दिया. इसके अलावा 8 थानों के टीआई को भी बदला गया है.

transfer eight police stations incharge
कोरबा में सुबह एएसआई का मर्डर
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 11:38 PM IST

कोरबा: शुक्रवार की सुबह नरेंद्र सिंह परिहार की हत्या की खबर मिली. जिसके बाद शाम को एसपी उदय किरण ने पुलिस महकमे की बड़ी सर्जरी कर दी है. 8 थानों के टीआई को बदला गया है. जबकि जिस बांगो थाना के समीप बैरक में एएसआई की खून से लथपथ लाश मिली थी. वहां के टीआई नवीन देवांगन को एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है.


बालको टीआई को भी किया लाइन अटैच: बांगो थाना प्रभारी नवीन देवांगन के साथ ही एसपी ने बालको टीआई मनीष चंद्र नागर को भी लाइन अटैच कर दिया है. साइबर सेल प्रभारी सनत सोनवानी को उरगा से बालको लाया गया है. सनत अब साइबर के साथ बालको थाने का भी प्रभार संभालेंगे. इसी तरह तेज सिंह यादव को करतला से उरगा, कृष्ण कुमार वर्मा को रक्षित केंद्र से निकालकर कुसमुंडा का प्रभारी बनाया गया है.

रजगामार चौकी और सीएसईबी चौकी के प्रभारी बदले: टीआई अविनाश सिंह को पसाना से श्यांग, राजेश चंद्रवंशी को रजगामार चौकी से थाना करतला भेजा गया है. जबकि उप निरीक्षक ओमप्रकाश साहू को सीएसईबी चौकी से चौकी मानिकपुर भेजा गया है. मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रहलाद राठौर को यातायात थाने में तैनात किया गया है. पूर्व में सीएसईबी चौकी में ही तैनात रहे शिवकुमार धारी को यातायात से फिर सीएसईबी का चौकी प्रभारी बनाया गया है. जबकि सहायक उपनिरीक्षक अजय सिंह को रजगामार चौकी का प्रभार सौंपा गया है.

यह भी पढ़ें: traitorous boyfriend in korba : दगाबाज ब्वॉयफ्रेंड को ढूंढ रही पुलिस, शादी के बाद भेजा पति को प्राइवेट वीडियो

महकमें में कसावट के लिए कवायद: एसपी उदय किरण ने जिले का प्रभार संभालते ही सबसे पहले साइबर सेल की सर्जरी की थी. विवादित पुलिसकर्मियों को जिले के वनांचल के थानों में भेज दिया था. अब शुक्रवार को एसपी उदय किरण ने यह दूसरी ट्रांसफर सूची जारी की है. महकमे में कसावट लाने के लिए थाना चौकी के प्रभार में फेरबदल किया है.

कोरबा: शुक्रवार की सुबह नरेंद्र सिंह परिहार की हत्या की खबर मिली. जिसके बाद शाम को एसपी उदय किरण ने पुलिस महकमे की बड़ी सर्जरी कर दी है. 8 थानों के टीआई को बदला गया है. जबकि जिस बांगो थाना के समीप बैरक में एएसआई की खून से लथपथ लाश मिली थी. वहां के टीआई नवीन देवांगन को एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है.


बालको टीआई को भी किया लाइन अटैच: बांगो थाना प्रभारी नवीन देवांगन के साथ ही एसपी ने बालको टीआई मनीष चंद्र नागर को भी लाइन अटैच कर दिया है. साइबर सेल प्रभारी सनत सोनवानी को उरगा से बालको लाया गया है. सनत अब साइबर के साथ बालको थाने का भी प्रभार संभालेंगे. इसी तरह तेज सिंह यादव को करतला से उरगा, कृष्ण कुमार वर्मा को रक्षित केंद्र से निकालकर कुसमुंडा का प्रभारी बनाया गया है.

रजगामार चौकी और सीएसईबी चौकी के प्रभारी बदले: टीआई अविनाश सिंह को पसाना से श्यांग, राजेश चंद्रवंशी को रजगामार चौकी से थाना करतला भेजा गया है. जबकि उप निरीक्षक ओमप्रकाश साहू को सीएसईबी चौकी से चौकी मानिकपुर भेजा गया है. मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रहलाद राठौर को यातायात थाने में तैनात किया गया है. पूर्व में सीएसईबी चौकी में ही तैनात रहे शिवकुमार धारी को यातायात से फिर सीएसईबी का चौकी प्रभारी बनाया गया है. जबकि सहायक उपनिरीक्षक अजय सिंह को रजगामार चौकी का प्रभार सौंपा गया है.

यह भी पढ़ें: traitorous boyfriend in korba : दगाबाज ब्वॉयफ्रेंड को ढूंढ रही पुलिस, शादी के बाद भेजा पति को प्राइवेट वीडियो

महकमें में कसावट के लिए कवायद: एसपी उदय किरण ने जिले का प्रभार संभालते ही सबसे पहले साइबर सेल की सर्जरी की थी. विवादित पुलिसकर्मियों को जिले के वनांचल के थानों में भेज दिया था. अब शुक्रवार को एसपी उदय किरण ने यह दूसरी ट्रांसफर सूची जारी की है. महकमे में कसावट लाने के लिए थाना चौकी के प्रभार में फेरबदल किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.