कोरबा: रेत खदानों के शुरू होने के बाद भी अवैध रेत खनन और परिवहन का सिलसिला थम नहीं रहा है. रेत माफियाओं ने अब परिवहन का नया तरीका अपना लिया है. उरगा-पंतोरा मार्ग पर तिरपाल से ढककर अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा रहा है. भ्रमण के लिए निकले नायब तहसीलदार पंचराम सलामे ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.
पढ़ें- कटघोरा नगर पालिका परिषद में आज सामान्य सभा की बैठक, हंगामेदार रहेगी सभा
उरगा-पंतोरा मार्ग पर तरदा, कनकी की ओर क्षेत्र भ्रमण में कार्यपालिक दण्डाधिकारी निकले थे. सेमीपाली के समीप स्थित ग्राम कुदुरमाल की सीमा से लगे हसदेव नदी क्षेत्र से अवैध रूप से रेत खनन कर एक ट्रैक्टर गुजर रहा था, जिसे रुकवा कर रेत की राॅयल्टी पर्ची और अन्य दस्तावेजों की मांग अधिकारी ने ड्राइवर शत्रुघन केंवट से की. पहले तो ड्राइवर ने जांचकर्ता अधिकारी को गुमराह करते हुए रेत को भैंसामुड़ा की स्वीकृत रेत खदान से लाना और राॅयल्टी पर्ची आदि दस्तावेज वाहन मालिक के घर पर होना बताया.
ट्रैक्टर जब्त
जांच अधिकारी ने अवैध रूप से परिवहन की शंका पर कड़ाई से पूछताछ की. जिसके बाद वाहन चालक ने बताया कि वह रेत को कुदुरमाल से लगे हसदेव नदी के अवैध घाट से ला रहा है. ट्रैक्टर उरगा निवासी दिनेश अग्रवाल का होना बताया जा रहा है.अधिकारी ने छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 1966 के तहत कार्रवाई करते हुए रेत भरे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.
कलेक्टर ने किया टास्क फोर्स का गठन
कलेक्टर किरण कौशल के निर्देश पर रेत माफियाओं पर लगाम लगाने और रेत के अवैध खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है. टास्क फोर्स रेत माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. 6 सदस्यीय इस टास्क फोर्स के प्रभारी डिप्टी कलेक्टर आशीष देवांगन बनाए गए है. नायब तहसीलदार पंचराम सलामे, सहायक खनिज अधिकारी सबीना बेगम, पर्यावरण विभाग के सहायक अभियंता विजय पोर्ते, खनिज निरीक्षक उत्तम खूंटे और नगर सैनिक रमाकांत दुबे इस टास्क फोर्स के सदस्य बनाए गए है. कलेक्टर ने टास्क फोर्स को अवैध रेत उत्खनन, परिवहन और भंडारण के प्रकरणों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. जिला प्रशासन आम लोगों को रियायती दरों पर रेत सुलभरूप से उपलब्ध हो सके, इस लिहाज से रेत चोरो पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. नदी-नालों में बेतरतीब खुदाई करते खनिज संपदा का दोहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है.