कोरबा: दर्री थाना क्षेत्र में दो सगी बहनों के साथ शारीरिक संबंध बनाकर ब्लैकमेल करने की वारदात सामने आई है. आरोपी युवक रूपेश कुमार ने अपने पड़ोस में रहने वाली 2 सगी बहनों को प्रेम जाल में फंसाकर उनका अश्लील वीडियो बना लिया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दोनों बहनों से 4 लाख रुपए वसूल लिए है. शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सीएसपी खोमन लाल सिन्हा ने बताया कि रूपेश कुमार मिरी ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाते हुए वीडियो और तस्वीर निकाल ली. आरोपी वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर पहले ही 4 लाख रुपए की वसूली कर चुका था और बाद में दोबारा पैसे की डिमांड करने लगा. दोनों बहनें एक दूसरे की परेशानियों से अंजान थी. जब उन्हें पता चला कि दोनों के साथ युवक ने इस तरह की हरकत की है, तब साहस दिखाते दोनों बहनों ने इसकी शिकायत थाने में की.
ब्लैकमेल कर वसूले 4 लाख रुपए
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने वारदात को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी दोनों बहनों के मोबाइल में बार-बार अश्लील वीडियो भेजता था. आरोपी ने वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर एक बहन से 2.50 लाख और दूसरी बहन से 1.50 लाख रुपये वसूले है.
छत्तीसगढ़ में क्राइम का बढ़ा ग्राफ
छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में नाबालिगों से अपराध बढ़ रहे हैं. प्रदेश में आए दिन हत्या, लूट, दुष्कर्म जैसे अपराध हो रहे हैं. हाल के दिनों में हुई घटनाओं पर नजर डाली जाए तो जशपुर में 16 अगस्त से लापता छात्रा की मंगलवार को मक्के के खेत से लाश मिली थी. हत्या के बाद छात्रा की लाश को खेत में दफनाकर छुपाने की कोशिश की गई थी. गौरेला में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ और अश्लील कमेंट करने वाले आरोपी और सहयोग करने वाली युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
छत्तीसगढ़ में दुष्कर्म की बढ़ती घटनाएं
- 17 सितंबर बलौदाबाजार में प्रेम का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म
- 14 सितंबर को बिलासपुर में तांत्रिक बाबा ने झाड़-फूंक के नाम पर नाबालिग लड़की से किया दुष्कर्म
- 13 सितंबर को जशपुर में नाबालिग का अपहरण कर रेप
- 13 सितंबर को रायपुर में जान से मारने की धमकी देकर नाबालिग का 8 महीने तक रेप
- 4 सितंबर को जांजगीर चांपा में नाबालिग को किडनैप कर 6 महीने तक आरोपी ने किया बलत्कार
- 7 सितंबर को जांजगीर-चांपा में नाबालिग से दुष्कर्म
- 9 अगस्त को स्कूल के साथी ने नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म.
- 5 अगस्त को बलौदाबाजार में चाकू की नोंक पर महिला से दुष्कर्म.
- 1 अगस्त को बिलासपुर में दुष्कर्म के बाद ब्लैकमेल करने का केस
- 31 जुलाई को बालोद में नाबालिग से गैंगरेप के 4 आरोपी गिरफ्तार.
- 30 जुलाई को बलौदाबाजार में 2 नाबालिग बहनों के साथ गैंगरेप.
- 25 जुलाई को कोंडागांव में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश.