कोरबा: कोरबा के बाल सुधार गृह (Children Correctional Home in Korba) से हत्या का आरोपी सहित 2 बाल आरोपी रविवार सुबह फरार हो गए. हत्या का आरोपी बच्चा जैसे ही अपने बस्ती में पहुंचा, लोगों ने उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया.
इस दौरान कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया और उसे पुलिस चौकी ले गए. वहां भी लोगों का हंगामा जारी रहा. लोगों ने पुलिस पर हत्या के आरोपी बच्चे को छोड़ने का आरोप लगाते हुए सड़क पर जाम कर दिया. जबकि दुष्कर्म का आरोपी अभी भी फरार है.
ऐसे भागे दोनों आरोपी: बताया जा रहा है कि रजगामार रोड, सिरदी चौक स्थित बाल सुधार गृह से रविवार सुबह करीब 7 बजे दो आरोपी बच्चे फरार हो गए. इसमें एक बच्चा हत्या का आरोपी था. दूसरा बच्चा दुष्कर्म का आरोपी है. दोनों सुधार गृह के बाउंड्रीवॉल को पार कर फरार हो गए. दोनों आरोपी पानी की बोतलों पर चढ़कर दीवार फांद गए. दोनों बच्चों के भागने की जानकारी प्रबंधन को लगी तो इसकी सूचना अफसरों और पुलिस को दी गई.
लोगों ने जमकर किया हंगामा: पुलिस चौकी के बाहर बस्ती के लोगों ने हंगामा किया. दरअसल, हत्या का आरोपी बच्चा अपने घर जाने के लिए निकला तो बस्ती वालों ने उसे हाथी चौक के पास पकड़ लिया. आरोपी बच्चे को वापस देख लोगों का गुस्सा भड़क गया. उन्होंने सड़क पर ही उसकी पिटाई शुरू कर दी. इस बीच बस्ती के कुछ लोगों ने देखा तो उसकी जान बचाई और फिर ऑटो से मानिकपुर पुलिस चौकी लेकर पहुंचे. वहां भी बस्ती के लोग पहुंच गए और हंगामा करने लगे.
दूसरा आरोपी रायगढ़ का रहने वाला: दूसरा आरोपी ट्रेन में बैठकर रायगढ़ की ओर भागा है. पुलिस पर उसे छोड़ने का आरोप लगा और हंगामा शुरू हो गया. पुलिसकर्मी और लोगों में धक्का-मुक्की भी हुई. किसी तरह पुलिस ने बच्चे को मेडिकल के लिए भिजवाया है. दुष्कर्म के आरोपी बच्चे का अभी पता नहीं चल पाया है. पूछताछ में हत्या के आरोपी बच्चे ने सिर्फ इतना बताया कि वह ट्रेन में बैठकर गया है. इसके आगे उसे जानकारी नहीं है. पुलिस ने बताया कि वह रायगढ़ का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें: 'पप्पू' नाम से चिढ़ाया और छात्र का नाबालिगों ने घोंट दिया गला
एक माह पहले की थी हत्या: दरअसल, नेहरू नगर के मुड़ापार निवासी अंशू दास करीब एक माह पहले घर के बाहर खेलते हुए लापता हो गया था. इसके बाद देर शाम बुधवारी रिकांडो बायपास मार्ग पर पेट्रोल पंप के पीछे झाड़ियों से बच्चे का शव मिला था. इस मामले में पुलिस ने 11 साल के बच्चे को पकड़ा था. आरोपी ने सिर्फ चिढ़ाने की वजह से बच्चे की हत्या कर दी थी. पुलिस ने पकड़ा तो उसने बस्ती वालों को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी.