ETV Bharat / state

ABVP ने किया प्रदर्शन, वामपंथियों का फूंका पुतला

कोरबा के जमनीपाली चौक पर ABVP ने जमकर हंगामा किया है. संगठन के कार्यकर्ताओं ने वामपंथियों पर ABVP को बदनाम करने का आरोप लगाया है.

abvp workers protest in korba
ABVP का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 4:35 PM IST

Updated : Jan 15, 2020, 7:20 PM IST

कोरबा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) को बदनाम करने की बात को लेकर परिषद के सदस्यों ने जमनीपाली चौक पर जमकर हंगामा किया है. मंगलवार को बड़ी संख्या में ABVP ने नारेबाजी करते हुए वामपंथी संगठन का पुतला दहन कर विरोध जताया है. वामपंथियों पर देशभर में ABVP को बदनाम करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.

ABVP ने किया प्रदर्शन

संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि वामपंथी खुद नकाबपोस बनकर हॉस्टल में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की. उनका कहना है कि वामपंथी पूरी घटना को अंजाम देने के बाद खुद पीड़ित बन गए और पूरा आरोप ABVP के ऊपर मढ़ दिया.

छात्रों के साथ की मारपीट
कार्यकर्ताओं ने बताया कि वामपंथी संगठन के लोगों ने पिछले 3 महीनों से JNU में पढ़ाई बाधित करने की कोशिश की है. 3 जनवरी को रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को भी वामपंथियों ने सर्वर रूम में कब्जा कर आम छात्रों को रजिस्ट्रेशन कराने से रोका और जब छात्रों ने इस गुंडागर्दी का विरोध किया तो वामपंथियों ने उनके ऊपर लाठी डंडे बरसाए.

कोरबा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) को बदनाम करने की बात को लेकर परिषद के सदस्यों ने जमनीपाली चौक पर जमकर हंगामा किया है. मंगलवार को बड़ी संख्या में ABVP ने नारेबाजी करते हुए वामपंथी संगठन का पुतला दहन कर विरोध जताया है. वामपंथियों पर देशभर में ABVP को बदनाम करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.

ABVP ने किया प्रदर्शन

संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि वामपंथी खुद नकाबपोस बनकर हॉस्टल में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की. उनका कहना है कि वामपंथी पूरी घटना को अंजाम देने के बाद खुद पीड़ित बन गए और पूरा आरोप ABVP के ऊपर मढ़ दिया.

छात्रों के साथ की मारपीट
कार्यकर्ताओं ने बताया कि वामपंथी संगठन के लोगों ने पिछले 3 महीनों से JNU में पढ़ाई बाधित करने की कोशिश की है. 3 जनवरी को रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को भी वामपंथियों ने सर्वर रूम में कब्जा कर आम छात्रों को रजिस्ट्रेशन कराने से रोका और जब छात्रों ने इस गुंडागर्दी का विरोध किया तो वामपंथियों ने उनके ऊपर लाठी डंडे बरसाए.

Intro:abvp के सदस्यों ने वामपंथियों का किया पुतला दहन।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को बदनाम करने की बात को लेकर परिषद के सदस्यों ने जमनीपाली में चौक में जमकर नारेबाजी करते हुए वामपंथी संगठन का पुतला दहन कर विरोध जताया।Body:मंगलवार की रात जमनीपाली चौक में abvp के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में पहुँच कर हाँथ में तख्ती लिए नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान avbp के कार्यकर्ताओं ने बताया कि JNU में वामपंथी संगठन के लोगों ने पिछले 3 महीनो से लगातार पढ़ाई बाधित करने का प्रयास किया,इसके बाद 3 जनवरी रजिस्ट्रेशन की आख़िरी तारीख़ थी इसके बाद भी वामपंथि के लोगों ने सर्वर रूम में क़ब्ज़ा कर आम छात्रों को रजिस्ट्रेशन कराने से रोका गया। जब छात्रों ने इस गुंडागर्दी का विरोध किया तो वामपंथियो ने उनके ऊपर लाठी डंडे बरसाए।Conclusion:उन्होंने वामपंथीयों के ऊपर यह भी आरोप लगाया कि नक़ाबपोस बनकर हॉस्टल में घुसे मारपीट व तोड़फोड़ की। पूरी घटना को अंजाम देने के बाद ख़ुद ही पीड़ित बनकर थाने जा पहुंचे और पूरा आरोप ABVP के ऊपर मढ़ दिया। इनके द्वारा देशभर में ABVP को बदनाम करने का प्रयास किया गया। लेकिन दिल्ली पोलिस के जाँच में इन वामपंथियों के चेहरे उजागर हो जाने की बात भी सदस्यों ने कही है। avbp द्वारा सभी जिलो-नगरों में वामपंथ का विरोध कर पुतला जलाया गया, इसी कड़ी में मंगलवार की रात जमनीपाली NTPC गेट में भी वामपंथी का पुतला दहन किया गया।
बाईट। भूपेश साहू
कार्यकर्ता avbp
Last Updated : Jan 15, 2020, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.