कोरबा: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. आए दिन सैकड़ों मरीजों की पहचान हो रही है. मंगलवार को जिले में कोरोना विस्फोट हुआ है. देर रात को मिले मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, जिले में 92 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसमें शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक के मरीज शामिल हैं. संक्रमितों को कोविड अस्पताल में भर्ती करने और होम आइसोलेट करने की प्रक्रिया जारी है.
कोरबा में अब तक का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले कोरबा में एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज नहीं आए हैं. 92 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से इलाके में हड़कंप है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में आम जनता से लेकर व्यापारी वर्ग, शासकीय सेवक और संयंत्रों के कर्मचारी भी शामिल हैं.
कोरबा के इन इलाकों में मिले कोरोना मरीज
शहर के आरपी नगर कॉलोनी में एक ही परिवार के 6 सदस्य पॉजिटिव आए हैं. इसके अलावा कोविड-19 अस्पताल के 4 कर्मचारी, बालको सेक्टर 4 से 4 कर्मी, बालको से 2 अन्य, ग्राम गोढ़ी और बेला से कुल 8 मरीज मिले हैं. गोढ़ी से एक ही परिवार के 3 सदस्य और बेला में एक ही परिवार के 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दर्री के नीलगिरी बस्ती से 3, ग्राम बोईदा ओढ़ालीडीह से 2, नवागांव कटघोरा वार्ड क्रमांक 5 से 2, आईटीआई कॉलोनी से 2, डींगापुर से 2, साडा कॉलोनी, जमनी पाली से 2, ड्रिलिंग कैंप से 2, धर्मपुर गेवरा बस्ती से 2, चांपा मेन रोड से 2 और छुरीकला से भी संक्रमित मरीज मिले हैं.
पढ़ें: रायगढ़ में बढ़ रहे कोरोना के गंभीर मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने माना वेंटिलेटर की कमी
छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. मंगलवार को प्रदेश में 3 हजार 450 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 70 हजार 777 हो गई है. अब तक 29 हजार 992 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. एक्टिव केस की संख्या 35 हजार 951 है. मंगलवार को 15 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई. अब तक प्रदेशभर से 588 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
भारत में कोरोना के केस
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 90 हजार 123 नए केस सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1 हजार 290 लोगों की मौत हुई हैं. इन आंकड़ों के सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 50 लाख 20 हजार 360 पहुंच गए हैं. इनमें से 39 लाख 42 हजार 361 से ज्यादा मरीज ठीक भी हो गए हैं.
नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में 9 लाख 95 हजार 933 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 82 हजार 066 तक पहुंच गई है. आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.
मंगलवार को संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य
राज्य | कुल आंकड़ा |
महाराष्ट्र | 10,77,374 |
आंध्र प्रदेश | 5,75,079 |
तमिलनाडु | 5,08,511 |
कर्नाटक | 4,67,689 |
उत्तर प्रदेश | 3,17,195 |
सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य
राज्य | मौतें |
महाराष्ट्र | 29,894 |
तमिलनाडु | 8,434 |
कर्नाटक | 7,384 |
आंध्र प्रदेश | 4,972 |
दिल्ली | 4,770 |