कोरबा: नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन के पहले दिन 82 दावेदारों ने फार्म खरीदा है. जिले के पांचों निकायों में नामांकन फार्म खरीदने के लिए दावेदारों का तांता लगा रहा. हालांकि पहले दिन किसी भी ने नामांकन फार्म जमा नहीं किया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि सोमवार से नामांकन जमा करने की प्रकिया प्रारम्भ हो जाएगी.
बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव के पहले दिन दीपका नगर पालिका में एक भी नामांकन फार्म नहीं खरीदे गए हैं. अलग-अलग दल सहित निर्दलीय प्रत्याशियों के कुल 82 दावेदार ने नामांकन पत्र लिया है लेकिन किसी भी निकाय में एक भी नामांकन जमा नहीं किया गया है.
पढ़ें : रायपुर : मनोज मंडावी निर्विरोध चुने गए विधानसभा उपाध्यक्ष
पहले दिन नगर निगम कोरबा में 73, कटघोरा 5, छुरी 3 व पाली में 1 नामांकन पत्र ने खरीदा गया है. छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्धारित किये गए नियम के अनुसार जो भी अभ्यर्थी नियम की अनदेखी करेगा उस उम्मीदवार का नामांकन स्वीकार नहीं किया जाएगा.