ETV Bharat / state

कोरबा में कोरोना संक्रमित 78 प्रतिशत लोग स्वस्थ, 94 हजार से ज्यादा सैंपल की जांच पूरी - कोरोना से जंग जीतने में मदद

कोरबा के लोगों के लिए कोरोना के मद्देनजर राहत भरी खबर है. कोरोना संक्रमित मरीजों की स्वस्थ होने की दर बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इलाज की बेहतर सुविधा, कोरोना जांच की अच्छी व्यवस्था के कारण कोरोना से जंग जीतने में मदद मिल रही है.

78-percent-corona-infected-patients-recover-after-treatment-in-korba
कोरबा में कोरोना संक्रमित 78 प्रतिशत लोग स्वस्थ
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 4:13 AM IST

कोरबा: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की स्वस्थ होने की दर बढ़ रही है. कोरोना संक्रमित मरीजों की औसत रिकवरी रेट वर्तमान में 78 प्रतिशत हो गई है. यहां इलाज की बेहतर सुविधा, जांच की अच्छी व्यवस्था और मेडिकल सुविधाओं के कारण औसत रिकवरी रेट में बढ़ोत्तरी हुई है. जिले में अब तक 9 हजार 570 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से तीन हजार 236 ग्रामीण क्षेत्र से और छह हजार 334 मरीज शहरी क्षेत्र के हैं.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में अब तक कुल 7 हजार 529 मरीज कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में एक हजार 975 संक्रमित मरीजों की इलाज कोविड-19 अस्पतालों और होम आइसोलेशन में रखकर किया जा रहा है. अब तक जिले के 66 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है, जिनमें से अधिकांश जिले से बाहर के कोविड-19 अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती थे.

कटघोरा: खेल का मैदान बना शराब पीने का अड्डा, मैदान में पड़ी रहती हैं शराब की बोतलें

वर्तमान में 1 हजार 975 सक्रिय मरीज
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में बीते दिन की स्थिति में कोविड-19 के एक हजार 975 सक्रिय प्रकरण हैं, जिनका इलाज जिले के विशेष कोविड-19 अस्पताल सहित स्याही मुड़ी के कोविड केयर सेंटर, होम आइसोलेशन और निजी क्षेत्र के विशेष कोविड केयर सेंटरों में चल रहा है. अब तक मिले पाॅजिटिव मरीजों और अस्पतालों में इलाज के बाद ठीक हुए मरीजों के हिसाब से करतला विकासखंड में रिकवरी रेट सबसे अधिक है. करतला में अब तक 878 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जिनमें से 770 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. वहीं 105 सक्रिय मरीज हैं.

VIDEO: जब घर में निकला 6 फीट का कोबरा, हलक में आ गई परिवार की जान

पोड़ी-उपरोड़ा में अब तक 257 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए

पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड में बीते दिन तक 332 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है, जिनमें से अभी तक इलाज के बाद 257 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. कोरबा विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक 593 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें से 439 ठीक हो गए हैं. वहीं 150 सक्रिय मरीज हैं. कटघोरा विकासखंड में 2 हजार 558 कोरोना मरीजों मिले है. जिनमें से अब तक एक हजार 929 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए हैं. सात ही 609 मरीजों का इलाज जारी है.

कटघोरा में सबसे कम रिकवरी रेट

कटघोरा विकासखंड में सबसे कम रिकवरी रेट प्रतिशत के हिसाब से है. पाली विकासखंड में अब तक 698 कोरोना मरीजों में से 590 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं. वहीं 105 मरीजों का इलाज जारी है. कोरबा के शहरी क्षेत्रों में अब तक 4 हजार 511 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान हुई है, जिनमें से तीन हजार 544 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. साथ ही 931 सक्रिय मरीज हैं. पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड में 332 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है, जिनमें से 257 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. साथ ही 75 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है.

94 हजार से ज्यादा लोगों की हुई जांच
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में कोरोना की जांच आरटीपीसीआर, रैपिड एंटीजन टेस्ट और ट्रू-नाॅट तीन पद्धतियों से की जा रही है. जिले में अभी तक कुल 94 हजार 966 कोरोना जांच सैम्पल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 84 हजार 28 सैम्पलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 9 हजार 570 सैम्पलों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. 731 सैम्पलों की रिपोर्ट आना बाकी है. 637 सैम्पल विभिन्न तकनीकी कारणों से रिजेक्ट हुए हैं. अभी तक आरटीपीसीआर पद्धति से जांच के लिए जिले से कुल 36 हजार 556 सैम्पल प्रयोगशालाओं में भेजे जा चुके हैं, जिनमें से तीन हजार 20 सैम्पल की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है.

जानें कितने सैंपल हुए रिजेक्ट

बता दें कि जिले में 32 हजार 358 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. भेजे गए सैम्पल में से 719 सैम्पलों की रिपोर्ट आनी बाकी है. 459 सैम्पल तकनीकी कारणों से रिजेक्ट हुए हैं. जिले से अब तक रैपिड एंटीजन विधि से जांच करने के लिए 54 हजार 458 सैम्पल लिये जा चुके है. 48 हजार 64 की जांच निगेटिव और 6 हजार 265 सैम्पलों की जांच पाॅजिटिव आई है. 132 सैम्पल तकनीकी कारणों से रिजेक्ट हुए हैं. ट्रू-नाॅट पद्धति से जिला अस्पताल में अभी तक तीन हजार 952 सैम्पल लिए जा चुके हैं. इनमें से तीन हजार 606 कोरोना निगेटिव और केवल 288 कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं. वहीं 46 सैम्पल रिजेक्ट हुए हैं और 12 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है.

कोरबा: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की स्वस्थ होने की दर बढ़ रही है. कोरोना संक्रमित मरीजों की औसत रिकवरी रेट वर्तमान में 78 प्रतिशत हो गई है. यहां इलाज की बेहतर सुविधा, जांच की अच्छी व्यवस्था और मेडिकल सुविधाओं के कारण औसत रिकवरी रेट में बढ़ोत्तरी हुई है. जिले में अब तक 9 हजार 570 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से तीन हजार 236 ग्रामीण क्षेत्र से और छह हजार 334 मरीज शहरी क्षेत्र के हैं.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में अब तक कुल 7 हजार 529 मरीज कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में एक हजार 975 संक्रमित मरीजों की इलाज कोविड-19 अस्पतालों और होम आइसोलेशन में रखकर किया जा रहा है. अब तक जिले के 66 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है, जिनमें से अधिकांश जिले से बाहर के कोविड-19 अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती थे.

कटघोरा: खेल का मैदान बना शराब पीने का अड्डा, मैदान में पड़ी रहती हैं शराब की बोतलें

वर्तमान में 1 हजार 975 सक्रिय मरीज
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में बीते दिन की स्थिति में कोविड-19 के एक हजार 975 सक्रिय प्रकरण हैं, जिनका इलाज जिले के विशेष कोविड-19 अस्पताल सहित स्याही मुड़ी के कोविड केयर सेंटर, होम आइसोलेशन और निजी क्षेत्र के विशेष कोविड केयर सेंटरों में चल रहा है. अब तक मिले पाॅजिटिव मरीजों और अस्पतालों में इलाज के बाद ठीक हुए मरीजों के हिसाब से करतला विकासखंड में रिकवरी रेट सबसे अधिक है. करतला में अब तक 878 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जिनमें से 770 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. वहीं 105 सक्रिय मरीज हैं.

VIDEO: जब घर में निकला 6 फीट का कोबरा, हलक में आ गई परिवार की जान

पोड़ी-उपरोड़ा में अब तक 257 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए

पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड में बीते दिन तक 332 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है, जिनमें से अभी तक इलाज के बाद 257 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. कोरबा विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक 593 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें से 439 ठीक हो गए हैं. वहीं 150 सक्रिय मरीज हैं. कटघोरा विकासखंड में 2 हजार 558 कोरोना मरीजों मिले है. जिनमें से अब तक एक हजार 929 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए हैं. सात ही 609 मरीजों का इलाज जारी है.

कटघोरा में सबसे कम रिकवरी रेट

कटघोरा विकासखंड में सबसे कम रिकवरी रेट प्रतिशत के हिसाब से है. पाली विकासखंड में अब तक 698 कोरोना मरीजों में से 590 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं. वहीं 105 मरीजों का इलाज जारी है. कोरबा के शहरी क्षेत्रों में अब तक 4 हजार 511 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान हुई है, जिनमें से तीन हजार 544 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. साथ ही 931 सक्रिय मरीज हैं. पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड में 332 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है, जिनमें से 257 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. साथ ही 75 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है.

94 हजार से ज्यादा लोगों की हुई जांच
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में कोरोना की जांच आरटीपीसीआर, रैपिड एंटीजन टेस्ट और ट्रू-नाॅट तीन पद्धतियों से की जा रही है. जिले में अभी तक कुल 94 हजार 966 कोरोना जांच सैम्पल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 84 हजार 28 सैम्पलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 9 हजार 570 सैम्पलों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. 731 सैम्पलों की रिपोर्ट आना बाकी है. 637 सैम्पल विभिन्न तकनीकी कारणों से रिजेक्ट हुए हैं. अभी तक आरटीपीसीआर पद्धति से जांच के लिए जिले से कुल 36 हजार 556 सैम्पल प्रयोगशालाओं में भेजे जा चुके हैं, जिनमें से तीन हजार 20 सैम्पल की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है.

जानें कितने सैंपल हुए रिजेक्ट

बता दें कि जिले में 32 हजार 358 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. भेजे गए सैम्पल में से 719 सैम्पलों की रिपोर्ट आनी बाकी है. 459 सैम्पल तकनीकी कारणों से रिजेक्ट हुए हैं. जिले से अब तक रैपिड एंटीजन विधि से जांच करने के लिए 54 हजार 458 सैम्पल लिये जा चुके है. 48 हजार 64 की जांच निगेटिव और 6 हजार 265 सैम्पलों की जांच पाॅजिटिव आई है. 132 सैम्पल तकनीकी कारणों से रिजेक्ट हुए हैं. ट्रू-नाॅट पद्धति से जिला अस्पताल में अभी तक तीन हजार 952 सैम्पल लिए जा चुके हैं. इनमें से तीन हजार 606 कोरोना निगेटिव और केवल 288 कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं. वहीं 46 सैम्पल रिजेक्ट हुए हैं और 12 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.