कोरबाः नए पॉजिटिव मरीज पाए जाने के जिले में अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं. शुक्रवार को कोरबा जिले में 523 नए संक्रमितों के साथ कोरोना का परमाणु विस्फोट हुआ है. नए मरीजों में 299 पुरुष और 224 महिलाओं के साथ यह पिछले वर्ष और इस वर्ष का सर्वाधिक आंकड़ा है. इन आंकड़ों ने प्रशासन को सकते में ला दिया है.
शुक्रवार को करतला ब्लॉक से 83, कटघोरा ब्लॉक ग्रामीण से 65, शहर से 62, कोरबा ब्लॉक ग्रामीण से 34, शहर से 218, पाली ब्लॉक से 30 और पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक से 31 संक्रमित मिले हैं.
कोरबा में अब दोहर 3 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें
लॉकडाउन के आसार
इतनी अधिक संख्या में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अब एक बार फिर लॉकडाउन को लेकर बहस छिड़ गई है. सवाल यह है कि क्या फिर से जिले में लॉकडाउन लगाया जाएगा. एक दिन पहले प्रशासन ने जिले के व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी और सामाजिक संगठनों के अलावा औद्योगिक उपक्रमों के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. हालांकि इस दौरान लॉकडाउन पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया था. लेकिन शुक्रवार के आंकड़ों ने एक बार फिर से लॉकडाउन की संभावनाओं को बढ़ा दिया है.