कोरबा: जिले के कटघोरा में खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ढेलवाडीह के अहिरन नदी पर रेत का अवैध उत्खनन कर रहे 4 ट्रैक्टर को पकड़ा है. इन सभी पर खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. खनिज विभाग ने कोरबा कलेक्टर के निर्देश पर मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की.
ढेलवाडीह रेत घाट पर प्रतिदिन प्रतिबंध के बाद भी अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है खनिज विभाग ने सोमवार 4 ट्रैक्टरों पर खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जब्त कर लिया है. अवैध रेत उत्खनन की खबर को मीडिया द्वारा प्रमुखता से दिखाया गया था. इसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की.
अवैध उत्खनन करते ट्रैक्टर जब्त
बता दें कि इससे पहले भी कोरबा जिले के उरगा, सीतामणी, में रेत खदान में कुछ दिन पहले खनिज विभाग ने अवैध उत्खनन करते हुए ट्रैक्टरों को पकड़ा था. वहीं सोमवार को खनिज विभाग की कार्रवाई ने रेत माफियाओं के होश उड़ा दिए हैं