कोरबा : दीपका थाना क्षेत्र के SECL कॉलोनी में गुरुवार रात चार मकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. सभी मकान सूने पड़े हुए थे, मौके का फायदा उठाकर चोरों ने अपना हाथ साफ कर लिया. फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.
क्षेत्र में पिछले कई दिनों से चोरी की वारदात बढ़ने लगी है. जो एक तरह से पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठाता है. ताजा मामला गेवरा के ऊर्जा नगर कॉलोनी के बी-टाइप-वन के मकान क्रमांक- 88 का है जहां SECL कर्मचारी शशिकांत लोनकर रहते हैं. किसी काम से परिवार सहित घर से बाहर थे. सुबह घर लौटने पर जानकारी हुई कि उनके घर का ताला टूटा है. चोरों ने अलमारी से 32 हजार रुपए नगद और तकरीबन 70 हजार के जेवरात चोरी किए.
पढ़ें : बेमेतरा: पत्रकार से गुंडागर्दी करने वाले पुलिसकर्मी लाइन अटैच
गेवरा ऊर्जा नगर के ही तीन अन्य मकान क्रमांक सी-75, सी-143 और बी-टाइप-वन के आवास क्रमांक-44 का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. इन मकानों में फिलहाल चोरी से हुए नुकसान का आंकलन नहीं हो सका है.