ETV Bharat / state

स्कूल खुलते ही शुरू होंगी NCC की गतिविधियां, मध्य क्षेत्र के NCC एडीजी पहुंचे कोरबा - 1 सीसी बटालियन

छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में एनसीसी के एडीजी मेजर जनरल संजय शर्मा एक दिवसीय कोरबा दौरे पर रहे. संजय शर्मा ने 1 सीजी बटालियन का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि कोरबा से 3500 छात्रों को NCC की ट्रेनिंग दी जाएगी.

3500-students-will-get-training-after-recruitment-of-ncc-cadets-in-korba
एनसीसी के एडीजी मेजर जनरल संजय शर्मा कोरबा प्रवास पर रहे
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 9:56 PM IST

Updated : Feb 12, 2021, 10:22 PM IST

कोरबा: छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में एनसीसी के एडीजी मेजर जनरल संजय शर्मा कोरबा प्रवास पर रहे. संजय शर्मा ने एनसीसी कैडेट्स के लिए छत्तीसगढ़ की सबसे नई NCC बटालियन और 1 सीजी बटालियन का निरीक्षण किया. संजय शर्मा ने यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मेजर जनरल शर्मा ने स्कूलों के खुलते ही एनसीसी कैडेट्स की भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. कोरबा से 3500 छात्र प्रशिक्षण ले सकेंगे.

कोरबा से 3500 छात्रों को NCC की ट्रेनिंग दी जाएगी

पुलिस ने सुलझाया नारायणी कंपनी का मामला

लंबे समय से यह क्षेत्र रहा उपेक्षित
एनसीसी की गतिविधियों के लिहाज से लंबे समय से कोरबा और आसपास के जिले उपेक्षित रहे हैं. मेजर जनरल ने बताया कि 1 सीजी बटालियन की स्थापना के बाद अब न सिर्फ कोरबा बल्कि चांपा, जांजगीर, सारागांव और सक्ति जैसे स्थानों के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा. हमारे पास 18 परमानेंट इंस्ट्रक्टर(PI) स्टाफ हैं, जोकि स्कूलों में जाकर छात्रों को एनसीसी का प्रशिक्षण देंगे. एनसीसी के छात्रों के लिए कैंप का भी आयोजन किया जाएगा.

खबर का असर: पंडो जनजाति से घूस लेने के आरोप में बीट गार्ड निलंबित

एनसीसी की गतिविधियों पर लगा था ग्रहण

मेजर जनरल ने कहा कि कोरोना काल की वजह से लंबे समय तक एनसीसी की गतिविधियों पर भी ग्रहण लगा रहा, लेकिन अब व्यवस्थाएं धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं. जैसे ही स्कूल खुलेंगे एनसीसी की गतिविधियां भी शुरू हो जाएंगी.

बच्चों का बढ़ेगा रुझान
मेजर जनरल ने यह भी बताया कि एनसीसी सेना का एक महत्वपूर्ण अंग है. बच्चों को रक्षा क्षेत्र के विषय मे स्कूल स्तर पर ही काफी कुछ सिखाया जाता है. लंबे समय से इस क्षेत्र में एनसीसी के गतिविधियों की कमी महसूस हो रही थी, जिसे अब पूरा किया जाएगा. हमारे पास 18 पीआई स्टाफ के साथ ही 35 साल राज्य सरकार के कर्मचारी भी हैं. जिनके माध्यम से स्कूलों में एनसीसी की गतिविधियों का संचालन होगा. यहां सरकारी और प्राइवेट दोनों ही संस्थाओं के छात्रों को एडमिशन मिलेगा, लेकिन सरकारी स्कूल के छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी.

कोरबा: छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में एनसीसी के एडीजी मेजर जनरल संजय शर्मा कोरबा प्रवास पर रहे. संजय शर्मा ने एनसीसी कैडेट्स के लिए छत्तीसगढ़ की सबसे नई NCC बटालियन और 1 सीजी बटालियन का निरीक्षण किया. संजय शर्मा ने यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मेजर जनरल शर्मा ने स्कूलों के खुलते ही एनसीसी कैडेट्स की भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. कोरबा से 3500 छात्र प्रशिक्षण ले सकेंगे.

कोरबा से 3500 छात्रों को NCC की ट्रेनिंग दी जाएगी

पुलिस ने सुलझाया नारायणी कंपनी का मामला

लंबे समय से यह क्षेत्र रहा उपेक्षित
एनसीसी की गतिविधियों के लिहाज से लंबे समय से कोरबा और आसपास के जिले उपेक्षित रहे हैं. मेजर जनरल ने बताया कि 1 सीजी बटालियन की स्थापना के बाद अब न सिर्फ कोरबा बल्कि चांपा, जांजगीर, सारागांव और सक्ति जैसे स्थानों के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा. हमारे पास 18 परमानेंट इंस्ट्रक्टर(PI) स्टाफ हैं, जोकि स्कूलों में जाकर छात्रों को एनसीसी का प्रशिक्षण देंगे. एनसीसी के छात्रों के लिए कैंप का भी आयोजन किया जाएगा.

खबर का असर: पंडो जनजाति से घूस लेने के आरोप में बीट गार्ड निलंबित

एनसीसी की गतिविधियों पर लगा था ग्रहण

मेजर जनरल ने कहा कि कोरोना काल की वजह से लंबे समय तक एनसीसी की गतिविधियों पर भी ग्रहण लगा रहा, लेकिन अब व्यवस्थाएं धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं. जैसे ही स्कूल खुलेंगे एनसीसी की गतिविधियां भी शुरू हो जाएंगी.

बच्चों का बढ़ेगा रुझान
मेजर जनरल ने यह भी बताया कि एनसीसी सेना का एक महत्वपूर्ण अंग है. बच्चों को रक्षा क्षेत्र के विषय मे स्कूल स्तर पर ही काफी कुछ सिखाया जाता है. लंबे समय से इस क्षेत्र में एनसीसी के गतिविधियों की कमी महसूस हो रही थी, जिसे अब पूरा किया जाएगा. हमारे पास 18 पीआई स्टाफ के साथ ही 35 साल राज्य सरकार के कर्मचारी भी हैं. जिनके माध्यम से स्कूलों में एनसीसी की गतिविधियों का संचालन होगा. यहां सरकारी और प्राइवेट दोनों ही संस्थाओं के छात्रों को एडमिशन मिलेगा, लेकिन सरकारी स्कूल के छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी.

Last Updated : Feb 12, 2021, 10:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.