कोरबाः कोरोना निमय का सख्ती से पालन कराने में नाकामी के चलते संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. कोरोना की दूसरी लहर के बाद जिले में शनिवार को सबसे अधिक 221 संक्रमित पाए गए हैं.
जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब चिंताजनक हो चली है. मेडिकल रिपोर्ट के आंकड़े लोगों को सचेत करने के लिए काफी है. अब भी नहीं संभले तो हालात और भी बिगड़ सकते हैं. शनिवार को जिले में अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा 221 पर आकर थमा. कोरबा निगम शहरी क्षेत्र के लोग कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित हो रहे हैं. अकेले कोरबा शहर से ही शनिवार 128 संक्रमित दर्ज हुए हैं.
संक्रमण में हो रहा इजाफा
कोरबा शहर के एसबीएस कॉलोनी, बालकोनगर, शारदा विहार, आरपी नगर, एमपी नगर, टीपी नगर, सीएसईबी कॉलोनी, रविशंकर शुक्ल नगर सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र में शामिल हुए हैं. इसी तरह कटघोरा विकासखंड के अंतर्गत एनटीपीसी की आवासीय कॉलोनियां कृष्णा विहार, कावेरी विहार, कोयलांचल का बल्गी प्रोजेक्ट व बलगी कालोनी, चुनचुनी बस्ती, कुसमुंडा की आवासीय कॉलोनियों के अलावा रेलवे कॉलोनी गेवरा से ही 8 संक्रमित मिले हैं.
कहां मिले कितने संक्रमित
बांधाखार वार्ड 7, बोईदा, हरदीबाजार, मुनगाडीह वार्ड 2, पाली रोड दीपका, पाली वार्ड 3, वार्ड 11 और सरईसिंगार एवं पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम टुनियाकछार से संक्रमित मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक करतला ब्लॉक से कुल 5, कटघोरा ग्रामीण से 21 व शहर क्षेत्र से 46, कोरबा ग्रामीण क्षेत्र से 9, शहर क्षेत्र से 128, पाली ब्लाक से 11 व पोड़ी उपरोड़ा से 1 संक्रमित दर्ज हुए हैं.
दुर्ग में बढ़ रहा कोरोना मरीजों के मौत का आंकड़ा
टीकाकरण जारी
जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव और उसे फैलने से रोकने के लिए 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकारण जारी है. अभी तक 45 वर्ष से अधिक के 99 हजार 395 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. पहली डोज लेने वाले लोगों में से लगभग 12 हजार लोगों ने टीके की दूसरी खुराक भी लगवा ली है. इन लोगों में स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर, सीनियर सिटीजन सभी शामिल हैं. टीकाकरण के विशेष अभियान के दूसरे दिन जिले में 17 हजार 286 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई.