कोरबा: कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित लोगों की मदद के लिए जिला स्तर पर बनाए गए ‘कोविड-19 रिलिफ फंड में एक ही दिन में 2 लाख 26 हजार रुपये जमा हुए हैं. वहीं लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत ने भी 51 हजार रुपये की राशि दान कर सहायता कोष के जरिए मदद की है.
इसके आलावा पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल ने भी 1 लाख 2 हजार रुपये की राशि रिलीफ फंड में दान की है. इसके साथ ही कलेक्टर किरण कौशल और एसपी अभिषेक मीणा ने भी 25-25 हजार रूपये रिलीफ फंड में जमा कराए हैं.
थोक सब्जी विक्रता संघ ने कोरोना वायरस प्रभावितों की सहायता के लिए 25 हजार रुपये की राशि दी है. कलेक्टर किरण कौशल ने जिलावासियों, स्वयंसेवी, संस्थाओं सहित सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों और आम नागरिकों से भी कोरबा जिले में कोरोना प्रभावित लोगों की मदद के लिये इस रिलिफ फण्ड के माध्यम से राशि जमा करने की अपील की है.
हाथ खोलकर राशि दान करने की अपील
कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि, ‘कोरोना वायरस के कारण हुए बड़ी संख्या में गरीब और बेशहारा लोगों का जन-जीवन प्रभावित हुआ है. काम बंद हो जाने और अपने घरों तक नहीं पहुंच पाने के कारण कई मजदूर यहां फंसे हैं. ऐसे में सभी लोगों तक भोजन-पानी, दवाएं आदि जरूरी सामग्री पहुंचाने के लिये यह फण्ड अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगा. उन्होंने आमजनों से इस फंड में हाथ खोलकर राशि दान करने की अपील की है’.
कोई भी व्यक्ति कर सकता है दान
कोरोना प्रभावितों की मदद के लिये एक्सिस बैंक की पावर हाउस रोड स्थित शाखा में विशेष खाता कोविड-19 रिलिफ फण्ड कोरबा के नाम से खोला गया है. इसका खाता क्रमांक 91901-00701-51794 है. शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के साथ-साथ आमजन भी अपनी इच्छा के अनुसार इस बैंक खाते में कोरोना पीड़ितों की सहायता के लिये राशि जमा करा सकते हैं.