ETV Bharat / state

कोरबा: आकाशीय बिजली गिरने से 19 मवेशी की मौत, गांव में हड़कंप - korba news

कोरबा के कटघोरा में आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आने से 19 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई. मौमस विभाग ने इसे लेकर चेतावनी भी जारी की है. बिजली गिरने और एक साथ इतने सारे मवेशियों की मौत से गांव में में हड़कंप मचा हुआ है.

19-cattle-died-due-to-lightning-fall-in-korba
आकाशीय बिजली गिरने से 19 मवेशी की मौत
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 9:53 PM IST

कोरबा: कटघोरा में आकाशीय बिजली गिरने की चपेट में आने से 19 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई. मानसून की बिदाई के साथ राज्य में एक द्रोणिका के सक्रिय होने से कम दबाव का क्षेत्र निर्मित हुआ है और इसके असर से पूरे राज्य में बारिश के हालात हैं. इसके साथ- साथ आसमानी बिजली का भी खतरा है. मौमस विभाग ने इसे लेकर चेतावनी भी जारी की है. बिजली गिरने और एक साथ इतने सारे मवेशियों की मौत से गांव में में हड़कंप मचा हुआ है.

कटघोरा विकासखंड के ग्राम पंचायत ढपढप के आश्रित ग्राम कसरेंगा में मंगलवार की शाम 4:15 बजे एकाएक बदले मौसम के बीच आकाशीय बिजली गिरी, जहां बिजली गिरने से उसके आसपास गांव के मवेशी मौजूद थे. इस घटना में 19 मवेशियोंं की जान चली गई. गांव में यह सूचना फैलते ही हड़कंप मच गया और इन पशुओं के मालिक, किसान दौड़े-भागे घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद सूचना तत्काल कटघोरा तहसीलदार को दी गई. राजस्व अमला घटनास्थल पहुंच गया है.

पढ़ें-रायपुर: आउटर इलाकों में बढ़ रही लूट की वारदात, बदमाशों ने चाकू मारकर लूटा बाइक

मैदान में घास चरने गए मवेशी

इस प्राकृतिक घटना में इतने सारे मवेशियों के एक साथ मारे जाने से गांव के लोग काफी दुखी हैं. बताया जा रहा है कि यह सभी मवेशी वहां मैदान में घास चर रहे थे, इसी दौरान मौसम बिगड़ा और अचानक बिजली गिर गई. गनीमत यह है कि उस दौरान वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. जहां बिजली गिरी उस जगह पर गड्ढा हो गया है. इस घटना से गांव में अब भी दहशत का माहौल है.

कोरबा: कटघोरा में आकाशीय बिजली गिरने की चपेट में आने से 19 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई. मानसून की बिदाई के साथ राज्य में एक द्रोणिका के सक्रिय होने से कम दबाव का क्षेत्र निर्मित हुआ है और इसके असर से पूरे राज्य में बारिश के हालात हैं. इसके साथ- साथ आसमानी बिजली का भी खतरा है. मौमस विभाग ने इसे लेकर चेतावनी भी जारी की है. बिजली गिरने और एक साथ इतने सारे मवेशियों की मौत से गांव में में हड़कंप मचा हुआ है.

कटघोरा विकासखंड के ग्राम पंचायत ढपढप के आश्रित ग्राम कसरेंगा में मंगलवार की शाम 4:15 बजे एकाएक बदले मौसम के बीच आकाशीय बिजली गिरी, जहां बिजली गिरने से उसके आसपास गांव के मवेशी मौजूद थे. इस घटना में 19 मवेशियोंं की जान चली गई. गांव में यह सूचना फैलते ही हड़कंप मच गया और इन पशुओं के मालिक, किसान दौड़े-भागे घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद सूचना तत्काल कटघोरा तहसीलदार को दी गई. राजस्व अमला घटनास्थल पहुंच गया है.

पढ़ें-रायपुर: आउटर इलाकों में बढ़ रही लूट की वारदात, बदमाशों ने चाकू मारकर लूटा बाइक

मैदान में घास चरने गए मवेशी

इस प्राकृतिक घटना में इतने सारे मवेशियों के एक साथ मारे जाने से गांव के लोग काफी दुखी हैं. बताया जा रहा है कि यह सभी मवेशी वहां मैदान में घास चर रहे थे, इसी दौरान मौसम बिगड़ा और अचानक बिजली गिर गई. गनीमत यह है कि उस दौरान वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. जहां बिजली गिरी उस जगह पर गड्ढा हो गया है. इस घटना से गांव में अब भी दहशत का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.