ETV Bharat / state

कोरबा में लॉकडाउन के बीच 17 लीटर महुआ शराब जब्त - liquor

कोरबा जिले में लॉकडाउन के बीच महिला के द्वारा अवैध शराब की बिक्री की सूचना मिलने के बाद तहसीलदार ने कार्रवाई की. मौके से 17 लीटर महुआ शराब जब्त की गई है.

17 liters of Mahua liquor seized in Korba amid lockdown
महुआ शराब जब्त
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 2:03 PM IST

कोरबा: लॉकडाउन में देशी-विदेशी सभी तरह की शराब दुकानें और बार बंद हैं. ऐसे में शराब प्रेमी किसी भी तरह की शराब ढूंढ रहे हैं. जिले के कई क्षेत्रों से अवैध शराब की बिक्री होने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने गुरुवार की शाम कार्रवाई की है. लगभग 17 लीटर महुआ शराब जब्त करने की कार्रवाई की गई.

17 liters of Mahua liquor seized in Korba amid lockdown
17 लीटर महुआ शराब जब्त

आबकरी का अमला पड़ रहा कमजोर
दरअसल कई इलाकों से कच्ची महुआ शराब बिक्री की शिकायतें लगातार मिल रही थी. इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर किरण कौशल ने प्रशासनिक अधिकार्यों को पुलिस कर्मियों के सहयोग से कार्रवाई करने निर्देशित किया. कोरबा तहसीलदार सुरेश साहू के नेतृत्व में नायब तहसीलदार एमएस राठिया, डीआर ध्रुव, आरआई खेलन सूर्यवंशी, पटवारी फिरोज आलम और विनोद कंवर की टीम ने पुलिस कर्मियों के साथ दर्री तहसील के ग्राम पाली में दबिश दी. जहां सोन कुंवर सारथी के द्वारा घर पर महुआ शराब पॉलीथिन में भरकर रखा गया था. 17 लीटर महुआ शराब जब्त की गई.

17 liters of Mahua liquor seized in Korba amid lockdown
प्लास्टिक के पाउच में शराब

मौके मैं तैयार किया गया पंचनामा
अवैध शराब की बिक्री करने वाली सोन कुंवर के खिलाफ मौके पर ही पंचनामा तैयार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. कलेक्टर कौशल ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अवैध शराब, महुआ शराब की बिक्री की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाए.

कोरबा: लॉकडाउन में देशी-विदेशी सभी तरह की शराब दुकानें और बार बंद हैं. ऐसे में शराब प्रेमी किसी भी तरह की शराब ढूंढ रहे हैं. जिले के कई क्षेत्रों से अवैध शराब की बिक्री होने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने गुरुवार की शाम कार्रवाई की है. लगभग 17 लीटर महुआ शराब जब्त करने की कार्रवाई की गई.

17 liters of Mahua liquor seized in Korba amid lockdown
17 लीटर महुआ शराब जब्त

आबकरी का अमला पड़ रहा कमजोर
दरअसल कई इलाकों से कच्ची महुआ शराब बिक्री की शिकायतें लगातार मिल रही थी. इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर किरण कौशल ने प्रशासनिक अधिकार्यों को पुलिस कर्मियों के सहयोग से कार्रवाई करने निर्देशित किया. कोरबा तहसीलदार सुरेश साहू के नेतृत्व में नायब तहसीलदार एमएस राठिया, डीआर ध्रुव, आरआई खेलन सूर्यवंशी, पटवारी फिरोज आलम और विनोद कंवर की टीम ने पुलिस कर्मियों के साथ दर्री तहसील के ग्राम पाली में दबिश दी. जहां सोन कुंवर सारथी के द्वारा घर पर महुआ शराब पॉलीथिन में भरकर रखा गया था. 17 लीटर महुआ शराब जब्त की गई.

17 liters of Mahua liquor seized in Korba amid lockdown
प्लास्टिक के पाउच में शराब

मौके मैं तैयार किया गया पंचनामा
अवैध शराब की बिक्री करने वाली सोन कुंवर के खिलाफ मौके पर ही पंचनामा तैयार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. कलेक्टर कौशल ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अवैध शराब, महुआ शराब की बिक्री की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.