ETV Bharat / state

राजस्थान के कोटा से कोरबा लौटेंगे 141 छात्र-छात्राएं, छत्तीसगढ़ से बसें रवाना

राजस्थान के कोटा में पढ़ने वाले कोरबा जिले के 141 छात्र-छात्राओं को वापस लाया जाएगा. आपदा मंत्री जयसिंह अग्रवाल की पहल पर और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में शुक्रवार को रायपुर से बसें कोटा के लिए रवाना कर दी गई हैं.

korba latest lockdown news
मंत्री जयसिंह अग्रवाल
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 12:32 AM IST

कोरबा: लॉकडाउन की वजह से राजस्थान के कोटा में फंसे जिले के 141 छात्र-छात्राएं भी जल्द ही कोरबा लौट आएंगे. अभिभावकों की मांग पर प्रदेश के आपदा मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को वापस लाने की पहल की थी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में पूरा अभियान चला उसके बाद अब बच्चों को लेने रायपुर से कोटा के लिए बसें रवाना हो चुकी हैं.

व्हाट्सअप के माध्यम से दी जानकारी

गौरतलब है कि बीते दिनों राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पहल करते हुए सभी अभिभावकों से आग्रह किया था कि, जिनके भी बच्चे इन दिनों कोटा में फंसे हुए हैं और जो अभिभावक अपने बच्चों को घर लाना चाहते हैं उसके लिए वे स्वयं जिला प्रशासन से संपर्क करें. राजस्व मंत्री के इस आग्रह के बाद कई लोगों ने जिला प्रशासन से संपर्क किया. वहीं जो लोग लॉकडाउन के कारण जिला प्रशासन से संपर्क नहीं कर पाए उन्होंने राजस्व मंत्री के कार्यालय में मोबाईल और व्हाट्सअप के माध्यम से अपने बच्चों की जानकारी दी.

24 अप्रैल को कोटा भेजी गई बसें

अभिभावकों के आग्रह पर राजस्व और आपदा मंत्री अग्रवाल ने उन्हें आश्वस्त किया था कि इस संदर्भ में वह स्वयं मुख्यमंत्री से मिलकर बच्चों की सकुशल घर वापसी हो इसके लिए प्रयास करेंगे और बच्चों को घर लाने की व्यवस्था जल्द की जाएगी. जिसके बाद मुख्यमंत्री की पहल पर सरकारी अमला हरकत में आया और राजस्थान सरकार सहित केंद्रीय गृह मंत्रालय से अनुमति के बाद शुक्रवार 24 अप्रैल को राजस्थान के कोटा में बच्चों को लाने बस रवाना किया गया.

'बच्चों की संख्या में हो सकती है बढ़ोतरी'

इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से बच्चों की वापसी के लिए नोडल अधिकारी के तौर पर कार्य कर रहे डिप्टी कलेक्टर अजय उरांव ने बताया कि, 'कोरबा के 141 बच्चों के कोटा में फंसे होने की जानकारी है. जिनके पूर्ण पता और मोबाइल नंबर सहित सूची राज्य शासन को भेजी जा चुकी है. संख्या में बढ़ोतरी भी संभव है. वहीं जानकारी एकत्र करने का काम अब भी जारी है.'

कोरबा: लॉकडाउन की वजह से राजस्थान के कोटा में फंसे जिले के 141 छात्र-छात्राएं भी जल्द ही कोरबा लौट आएंगे. अभिभावकों की मांग पर प्रदेश के आपदा मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को वापस लाने की पहल की थी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में पूरा अभियान चला उसके बाद अब बच्चों को लेने रायपुर से कोटा के लिए बसें रवाना हो चुकी हैं.

व्हाट्सअप के माध्यम से दी जानकारी

गौरतलब है कि बीते दिनों राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पहल करते हुए सभी अभिभावकों से आग्रह किया था कि, जिनके भी बच्चे इन दिनों कोटा में फंसे हुए हैं और जो अभिभावक अपने बच्चों को घर लाना चाहते हैं उसके लिए वे स्वयं जिला प्रशासन से संपर्क करें. राजस्व मंत्री के इस आग्रह के बाद कई लोगों ने जिला प्रशासन से संपर्क किया. वहीं जो लोग लॉकडाउन के कारण जिला प्रशासन से संपर्क नहीं कर पाए उन्होंने राजस्व मंत्री के कार्यालय में मोबाईल और व्हाट्सअप के माध्यम से अपने बच्चों की जानकारी दी.

24 अप्रैल को कोटा भेजी गई बसें

अभिभावकों के आग्रह पर राजस्व और आपदा मंत्री अग्रवाल ने उन्हें आश्वस्त किया था कि इस संदर्भ में वह स्वयं मुख्यमंत्री से मिलकर बच्चों की सकुशल घर वापसी हो इसके लिए प्रयास करेंगे और बच्चों को घर लाने की व्यवस्था जल्द की जाएगी. जिसके बाद मुख्यमंत्री की पहल पर सरकारी अमला हरकत में आया और राजस्थान सरकार सहित केंद्रीय गृह मंत्रालय से अनुमति के बाद शुक्रवार 24 अप्रैल को राजस्थान के कोटा में बच्चों को लाने बस रवाना किया गया.

'बच्चों की संख्या में हो सकती है बढ़ोतरी'

इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से बच्चों की वापसी के लिए नोडल अधिकारी के तौर पर कार्य कर रहे डिप्टी कलेक्टर अजय उरांव ने बताया कि, 'कोरबा के 141 बच्चों के कोटा में फंसे होने की जानकारी है. जिनके पूर्ण पता और मोबाइल नंबर सहित सूची राज्य शासन को भेजी जा चुकी है. संख्या में बढ़ोतरी भी संभव है. वहीं जानकारी एकत्र करने का काम अब भी जारी है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.