कोरबा : पसान क्षेत्र के 20 पंचायतों की बैठक में 13 ग्राम पंचायतों ने कोरबा जिले में रहने का प्रस्ताव दिया है. इन 13 ग्राम पंचायतों ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में शामिल नहीं होने की बात कही है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद कलेक्टर कोरबा ने अनुविभागीय अधिकारी पोंड़ी उपरोड़ा को पत्र लिखकर पसान राजस्व निरीक्षक क्षेत्र को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में शामिल करने संबंधी प्रस्ताव और अभिमत को लेकर जिला कार्यालय को निर्देशित किया था. विभाग के अधिकारी ने निरीक्षण कर पंचायतों को ग्राम सभा आयोजित कर प्रस्ताव और अभिमत देने का निर्देश दिया था. सभी पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें 7 पंचायतों ने प्रस्ताव पारित कर नए जिले में जाने पर अपनी सहमति जिला कलेक्टर को प्रेषित कर दी है.
पढ़ें- लेमरू ट्रिपल मर्डर केस: मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जताई संवेदना
ये जिले हुए शामिल
ग्राम पंचायत खोडरी, चंद्रवठी, सैला, सेमरा, कुम्हारिसानी, पोंड़ी कला, बैरा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में शामिल हैं. 13 पंचायत रामपुर, लेंगा, पसान, सरिसमार, कर्री, पिपरिया, कोडगार, कुम्हारिदर्री, सिर्री, लैंगी, अमझर, अड्सरा, पंडरीपानी पंचायतों ने प्रस्ताव पारित कर कहा है कि पहले पसान को तहसील और ब्लॉक बनाया जाए, उसके बाद पेंड्रा गौरेला मरवाही जिले में शामिल किया जाए, तब तक के लिए वैसे ही रहने दिया जाए.