कोरबा: जिले में 108 संजीवनी एक्सप्रेस के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप है. दरअसल, 108 संजीवनी एक्सप्रेस की सुविधा समय पर नहीं मिलने के कारण एक नवजात शिशु की जान खतरे में पड़ गई.
प्रसव के कुछ घंटो बाद ही बच्चे की हालत बिगड़ने लगी और डॉक्टर ने उसे बिलासपुर रेफर करने की सलाह दी. रात करीब 12 बजे बच्चे को रेफर करना था लेकिन फोन करने के बाद भी संजीवनी एक्सप्रेस की सुविधा परिजनों को नहीं मिल सकी.
मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 8 बजे 108 की सुविधा परिजनों को मिली जिसके बाद नवजात को बिलासपुर रेफर किया जा सका. फिलफाल बच्चे की हालत सामान्य बनी हुई है.