ETV Bharat / state

कोरबा: पंप हाउस में हुई चोरी, 10 लाख की केबल ले उड़े चोर - कोरबा न्यूज

नगर निगम के पंप हाउस से कबाड़ चोरों ने 10 लाख रूपए की कीमत वाला केबल पार कर दिया है. निगम के मुताबिक शहर के लिए नए जल प्रदाय पंप हाउस का निर्माण करवाया जा रहा है, जिसके लिए सामानों को पंप हाउस में रखा गया था, लेकिन चोर केबल समेत अन्य सामानों को ले उड़े, जिससे पंप हाउस का उद्घाटन अधर में अटक गया है.

10-lakhs-cable-stolen-from-pump-house-in-korba
पंप हाउस में हुई चोरी
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 3:36 AM IST

कोरबा: जिले में कबाड़ का व्यवसाय शुरू होते ही चोरी की वारदातें भी बढ़ने लगी है. नगर निगम के पंप हाउस से कबाड़ चोरों ने 10 लाख रूपए की कीमत वाला केबल पार कर दिया है. जानकारी के मुताबिक घटना बीते रात की है. जहां चोरों ने नगर निगम के पंप हाउस में धावा बोल दिया. निगम के मुताबिक शहर के लिए नए जल प्रदाय पंप हाउस का निर्माण करवाया जा रहा है, जिसके लिए सामानों को पंप हाउस में रखा गया था.

पंप हाउस में हुई चोरी

निगम के अधिकारियों ने बताया कि चोरों ने पंप हाउस का ताला तोड़ कर लगभग 10 लाख का सामान पार कर दिए हैं, जिसमें ट्रांसफॉर्मर के पैनल, क्रेन के केबल समेत महंगे कॉपर के केबल जैसे कीमती सामान शामिल हैं.

कोरबा: घंटाघर चौक में मनचलों के बीच मारपीट, 2 पुलिस चौकियों में केस दर्ज

अधर में अटका पंप हाउस का उद्घाटन

अधिकारी ने बताया कि निर्माणाधीन पंप हाउस का काम अंतिम चरण में था, जिसे कुछ ही दिनों में निगम द्वारा उसका संचालित किए जाने की योजना थी, लेकिन चोरों ने पंप हाउस में लगे लगभग सभी पार्ट्स में से कॉपर की चोरी कर ली, जिसके कारण पंप हाउस का उद्घाटन अधर में अटक गया है.

कोरबा: नगर सेना के जवान पर लगा मारपीट का आरोप, बरसात के पानी पर हुआ विवाद

कबाड़ व्यवसाय शुरू होते चोर हुए सक्रिय
बता दें कि कबाड़ का व्यवसाय शुरू होने के बाद से चोरी की घटना बढ़ी गई है. जानकारी के अनुसार पिछले तकरीबन 6 वर्षों से शहर में कबाड़ का व्यवसाय बंद था, जिसके कारण इस तरह के सामानों के लिए चोरों को खरीदार नहीं मिलते थे. कबाड़ का व्यवसाय शुरू होते ही चोर अवैध धातुओं के खरीदार बाजार में उपलब्ध हैं, जिससे अब कबाड़ चोरों को मार्केट मिल गया है. कबाड़ व्यवसाय शुरू होते ही न सिर्फ चोरी की घटनाएं, बल्कि कई तरह की आपराधिक घटनाओं को बढ़ावा मिलता है.

कोरबा: जिले में कबाड़ का व्यवसाय शुरू होते ही चोरी की वारदातें भी बढ़ने लगी है. नगर निगम के पंप हाउस से कबाड़ चोरों ने 10 लाख रूपए की कीमत वाला केबल पार कर दिया है. जानकारी के मुताबिक घटना बीते रात की है. जहां चोरों ने नगर निगम के पंप हाउस में धावा बोल दिया. निगम के मुताबिक शहर के लिए नए जल प्रदाय पंप हाउस का निर्माण करवाया जा रहा है, जिसके लिए सामानों को पंप हाउस में रखा गया था.

पंप हाउस में हुई चोरी

निगम के अधिकारियों ने बताया कि चोरों ने पंप हाउस का ताला तोड़ कर लगभग 10 लाख का सामान पार कर दिए हैं, जिसमें ट्रांसफॉर्मर के पैनल, क्रेन के केबल समेत महंगे कॉपर के केबल जैसे कीमती सामान शामिल हैं.

कोरबा: घंटाघर चौक में मनचलों के बीच मारपीट, 2 पुलिस चौकियों में केस दर्ज

अधर में अटका पंप हाउस का उद्घाटन

अधिकारी ने बताया कि निर्माणाधीन पंप हाउस का काम अंतिम चरण में था, जिसे कुछ ही दिनों में निगम द्वारा उसका संचालित किए जाने की योजना थी, लेकिन चोरों ने पंप हाउस में लगे लगभग सभी पार्ट्स में से कॉपर की चोरी कर ली, जिसके कारण पंप हाउस का उद्घाटन अधर में अटक गया है.

कोरबा: नगर सेना के जवान पर लगा मारपीट का आरोप, बरसात के पानी पर हुआ विवाद

कबाड़ व्यवसाय शुरू होते चोर हुए सक्रिय
बता दें कि कबाड़ का व्यवसाय शुरू होने के बाद से चोरी की घटना बढ़ी गई है. जानकारी के अनुसार पिछले तकरीबन 6 वर्षों से शहर में कबाड़ का व्यवसाय बंद था, जिसके कारण इस तरह के सामानों के लिए चोरों को खरीदार नहीं मिलते थे. कबाड़ का व्यवसाय शुरू होते ही चोर अवैध धातुओं के खरीदार बाजार में उपलब्ध हैं, जिससे अब कबाड़ चोरों को मार्केट मिल गया है. कबाड़ व्यवसाय शुरू होते ही न सिर्फ चोरी की घटनाएं, बल्कि कई तरह की आपराधिक घटनाओं को बढ़ावा मिलता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.