ETV Bharat / state

कोरबा में अब तक 1 लाख 30 हजार लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

कोरबा में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकारण जारी है.जिले में अब तक 1 लाख 30 हजार 10 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

Corona vaccine in Korba
कोरबा में कोरोना वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 10:33 PM IST

कोरबा: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकारण जारी है. जिले में अब तक 1 लाख 30 हजार 10 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने हर दिन 15 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है. लेकिन इसके अनुपात में वैक्सीन की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. मंगलवार को भी महज 10 हजार लोगों को ही टीका लगाया जा सका. अधिकारियों का दावा है कि वैक्सीन की कमी नहीं है. बावजूद इसके अब भी लोग बिना वैक्सीन लगाए वापस लौट रहे हैं.

शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण का अभियान जारी है. 45 साल से ज्यादा के लोगों का शत-प्रतिशत कोरोना वैक्सीनेशन का लक्ष्य जिला प्रशासन ने रखा है. टीकाकरण केन्द्रों में पर्याप्त संख्या में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने बुधवार को भी वैक्सीनेशन वैन रायपुर भंडार गृह भेजी गई है. रायपुर से लगभग 20 हजार से अधिक टीके की डोज जिले को मिलने की संभावना है.

रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन, कहां सख्ती, कहां छूट ?

शहरी क्षेत्रों में लगी ज्यादा वैक्सीन

कटघोरा और कोरबा के शहरी इलाकों में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन हुआ है. इन इलाकों में अब तक 27 हजार 275 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के मामले में पाली विकासखंड पहले स्थान पर है. जहां अब तक 25 हजार 367 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. दूसरे स्थान पर कटघोरा विकासखंड है जहां 20 हजार 574 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. करतला विकासखंड में 19 हजार 238 लोगों को टीका लगा है. कोरबा विकासखंड के ग्रामीण इलाकों में 18 हजार 996 और पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड में 18 हजार 560 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.

कलेक्टर कर रही समीक्षा

कलेक्टर किरण कौशल हर रोज वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर समीक्षा कर रही है. कलेक्टर ने वैक्सीन खत्म होने से पहले आवंटित वैक्सीन को सुरक्षित जिले के टीकाकरण केन्द्रों तक पहुंचाने के निर्देश भी सीएमएचओ डाॅ. बीबी बोडे को दिए हैं.

कोरबा: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकारण जारी है. जिले में अब तक 1 लाख 30 हजार 10 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने हर दिन 15 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है. लेकिन इसके अनुपात में वैक्सीन की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. मंगलवार को भी महज 10 हजार लोगों को ही टीका लगाया जा सका. अधिकारियों का दावा है कि वैक्सीन की कमी नहीं है. बावजूद इसके अब भी लोग बिना वैक्सीन लगाए वापस लौट रहे हैं.

शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण का अभियान जारी है. 45 साल से ज्यादा के लोगों का शत-प्रतिशत कोरोना वैक्सीनेशन का लक्ष्य जिला प्रशासन ने रखा है. टीकाकरण केन्द्रों में पर्याप्त संख्या में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने बुधवार को भी वैक्सीनेशन वैन रायपुर भंडार गृह भेजी गई है. रायपुर से लगभग 20 हजार से अधिक टीके की डोज जिले को मिलने की संभावना है.

रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन, कहां सख्ती, कहां छूट ?

शहरी क्षेत्रों में लगी ज्यादा वैक्सीन

कटघोरा और कोरबा के शहरी इलाकों में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन हुआ है. इन इलाकों में अब तक 27 हजार 275 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के मामले में पाली विकासखंड पहले स्थान पर है. जहां अब तक 25 हजार 367 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. दूसरे स्थान पर कटघोरा विकासखंड है जहां 20 हजार 574 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. करतला विकासखंड में 19 हजार 238 लोगों को टीका लगा है. कोरबा विकासखंड के ग्रामीण इलाकों में 18 हजार 996 और पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड में 18 हजार 560 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.

कलेक्टर कर रही समीक्षा

कलेक्टर किरण कौशल हर रोज वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर समीक्षा कर रही है. कलेक्टर ने वैक्सीन खत्म होने से पहले आवंटित वैक्सीन को सुरक्षित जिले के टीकाकरण केन्द्रों तक पहुंचाने के निर्देश भी सीएमएचओ डाॅ. बीबी बोडे को दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.