कोंडागांव: केशकाल नगर पंचायत अंतर्गत समता कॉलोनी में बिल्डिंग निर्माण के काम में लगा एक युवक करंट की चपेट में आ गया. बिल्डिंग से उतरते वक्त ये हादसा हुआ. घटना शुक्रवार शाम की है. युवक के शरीर का 50 प्रतिशत भाग करंट से झुलस गया. फिलहाल, स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भवन निर्माण में 5-6 मजदूर कर रहे थे काम
जानकारी के अनुसार, केशकाल नगर पंचायत अंतर्गत समता कॉलोनी में एक भवन का निर्माण कार्य चल रहा था. इसमें 5-6 मजदूर काम कर रहे थे. काम खत्म होने के बाद सभी मजदूर बिल्डिंग की छत से नीचे उतर रहे थे. तभी एक युवक संदीप शोरी बिजली की तार के चपेट में आ गया. इसकी वजह से युवक भवन से नीचे गिर गया.
कोरबाः करंट लगने से 8 साल का बच्चा झुलसा
50 फीसदी तक झुलसा युवक
करंट की आवाज सुनते ही तत्काल आसपास के लोग बाहर निकले. इसके बाद स्थानीय लोगों ने निजी वाहन की मदद से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने बताया कि घायल युवक का लगभग 50 प्रतिशत भाग करंट से झुलस गया है. अगर जरूरत पड़ी तो घायल युवक को इलाज के लिए दूसरे बड़े अस्पताल में रेफर भी किया जा सकता है.