कोंडागांव: जिले में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए कोंडागांव कलेक्टर पुष्पेद्र कुमार मीणा ने 15 जुलाई 2020 से आगामी आदेश तक जिले के सभी हाट बाजारों का संचालन बंद करने का निर्देश जारी किया था. चूंकि रविवार को जिले का सबसे बड़ा साप्ताहिक बाजार जिला मुख्यालय कोंडागांव के बाजार पारा में संचालित होता है, इसे देखते हुए प्रशासन ने बाजार संचालन नहीं किए जाने को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की थी.
स्थानीय प्रशासन के रोक के बाद भी कुछ व्यापारी, सब्जी और ठेले वाले रविवार को साप्ताहिक बाजार आ गए थे. जिसे सुव्यवस्थित करते हुए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए राजस्व अमला और नगरपालिका स्टाफ की ओर से व्यवस्थापन किया गया. साथ ही बाजार स्थल में किसी भी प्रकार की भीड़ इकट्ठा ना हो इसे लेकर प्रयास भी किया गया. बाजार स्थल की ओर आने वाले सभी रास्तों को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया है. साथ ही आने जाने वालों को रोककर समझाइश दी गई.
बाजारों में बिना सोशल डिस्टेंसिंग हो रही खरीददारी, लापरवाही कहीं पड़ न जाए भारी
एसडीएम ने दी समझाइश
कोंडागांव एसडीएम पवन प्रेमी ने कहा कि कलेक्टर ने जिले के सभी साप्ताहिक बाजारों के संचालन को बंद रखने का आदेश दिया था. फिर भी कुछ लोग बाजार स्थल पर आ रहे हैं. उन्हें समझाइश देकर वापस भेजा जा रहा है.
व्यापारियों में नाराजगी
कार्रवाई के दौरान कुछ व्यापारी अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बाजार स्थल पर मौन धरना प्रदर्शन में बैठे हुए थे. व्यापारियों ने प्रशासन से कहा कि प्रशासन को चाहिए कि वे जिले के सभी हाट बाजारों में सातों दिन उन्हें दिशानिर्देशों का पालन करते हुए व्यापार संचालन की अनुमति दे.