राजनांदगांव : खैरागढ़ थाना क्षेत्र के नवागांव में ग्रामीणों ने थाना प्रभारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों ने एसपी से मिलकर टीआई पर गंभीर आरोप लगाए है. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने गांव के युवक से हुई मारपीट के मामले में एकतरफा कार्रवाई की है. ग्रामीणों ने एसपी से थाना प्रभारी पर कार्रवाई करने की मांग की है.
29 अक्टूबर को लक्ष्मी विसर्जन के दौरान युवक कमल वर्मा की गांव के कुछ युवकों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. इस मामले में खैरागढ़ पुलिस ने गांव के ही खिलेश निर्मलकर, किलेश निर्मलकर, विकास निर्मलकर, दिनेश, सुनील वर्मा और धनराज वर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया था और बाद में उनकीक गिरफ्तारी भी की थी. ग्रामीणों ने पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए एसपी बीएस ध्रुव से मिलकर टीआई प्रदीप सोनी की शिकायत की है.
ग्रामीणों का कहना है कि कमल वर्मा अपराधिक प्रवृत्ति का है, वह गांजा और शराब तस्करी जैसे मामलों में लिप्त है, इसके बाद भी पुलिस उसे संरक्षण दे रही है. वही मारपीट के मामले में घर में सो रहे युवकों को पूछताछ के बहाने बुलाकर जेल में डाल दिया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के परिजनों के विरोध करने की बात कही है.