कोंडागांव: 8 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बलराम सिंह ठाकुर और इंदर सिंह ठाकुर मध्य प्रदेश के जबलपुर के कुसली गांव के रहने वाले हैं.
बताया जा रहा है, बीती शाम नारायणपुर में तिराहे के पास दोनों बस का इंतजार कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें 8 किलो 800 ग्राम गांजा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. दोनों गांजा को बोरी में भरकर तोंगपाल से जबलपुर लेकर जा रहे थे.
तस्करों के हौसले पस्त
कोंडागांव पुलिस की सख्ती के बाद गांजा तस्करों के हौसले पस्त हो चले हैं. हालांकि तस्कर तस्करी के लिए अलग-अलग तरीके का भी इजाद कर रहे हैं, लेकिन पुलिस भी कड़ाई से तस्करों के खिलाफ काम कर रही है.
2019 में 2 करोड़ का गांजा जब्त
बीते दिनों गांजा तस्करी के मामले में कोंडागांव पुलिस ने एक यात्री बस समेत ड्राइवर, कंडक्टर और हेल्पर को भी गिरफ्तार किया था. इस बार गांजा तस्कर यात्री बनकर छोटी-छोटी खेप में गांजा की सप्लाई कर रहे हैं. साल 2019 में पुलिस ने कोंडागांव में 2 करोड़ रुपये का गांजा जब्त किया है.