कोंडागांव: केशकाल वन परिक्षेत्र में पंचवटी के पास वन विभाग की टीम ने जंगली सूअर का शिकार करने के आरोप में दो युवक को गिरफ्तार किया है. मामले में 5 आरोपी मौके से फरार हो गए हैं, जिसे वन विभाग के कर्मचारी तलाश कर रहे हैं. गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपी के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस को सौंप दिया गया है.
मामला केशकाल वन परिक्षेत्र के पंचवटी से लगभग 200 मीटर दूर जंगल की है. एक आरोपी गणेश राम चिखलमेटा का रहने वाला है और धर्मेंद्र कुमार गौरगांव का रहने वाला है. दोनों ने अपने साथियों के साथ घात लगाकर तीर से जंगली सूअर पर हमला किया था. इसके बाद सभी ने उस पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी जान ले ली थी.
गर्भवती सूअर का शिकार
घायल सूअर की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों ने वन विभाग को सूचना दी थी. इसके बाद विभाग की टीम ने जंगल में पहुंचकर घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया. पशु चिकित्सक ने पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के दौरान पता चला कि जंगली मादा सूअर गर्भवती थी. उसके पेट में 8 बच्चे थे.