ETV Bharat / state

कोंडागांव: जंगली सूअर का शिकार करने के आरोप में 2 युवक गिरफ्तार - hunting wild boar at kondagaon

जंगली सूअर का शिकार करने के आरोप में दो युवक को गिरफ्तार किया गया है. वहीं मामले में 5 आरोपी अभी भी फरार बताये जा रहे हैं. मृत मादा सुअर के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि वो गर्भवती थी और उसके पेट में 8 बच्चे थे.

Two young men arrested for hunting wild boar
जंगली सूअर का शिकार के आरोप में 2 युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 8:42 PM IST

Updated : Mar 26, 2020, 9:37 PM IST

कोंडागांव: केशकाल वन परिक्षेत्र में पंचवटी के पास वन विभाग की टीम ने जंगली सूअर का शिकार करने के आरोप में दो युवक को गिरफ्तार किया है. मामले में 5 आरोपी मौके से फरार हो गए हैं, जिसे वन विभाग के कर्मचारी तलाश कर रहे हैं. गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपी के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस को सौंप दिया गया है.

जंगली सूअर का शिकार करने के आरोप में 2 युवक गिरफ्तार

मामला केशकाल वन परिक्षेत्र के पंचवटी से लगभग 200 मीटर दूर जंगल की है. एक आरोपी गणेश राम चिखलमेटा का रहने वाला है और धर्मेंद्र कुमार गौरगांव का रहने वाला है. दोनों ने अपने साथियों के साथ घात लगाकर तीर से जंगली सूअर पर हमला किया था. इसके बाद सभी ने उस पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी जान ले ली थी.

गर्भवती सूअर का शिकार

घायल सूअर की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों ने वन विभाग को सूचना दी थी. इसके बाद विभाग की टीम ने जंगल में पहुंचकर घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया. पशु चिकित्सक ने पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के दौरान पता चला कि जंगली मादा सूअर गर्भवती थी. उसके पेट में 8 बच्चे थे.

कोंडागांव: केशकाल वन परिक्षेत्र में पंचवटी के पास वन विभाग की टीम ने जंगली सूअर का शिकार करने के आरोप में दो युवक को गिरफ्तार किया है. मामले में 5 आरोपी मौके से फरार हो गए हैं, जिसे वन विभाग के कर्मचारी तलाश कर रहे हैं. गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपी के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस को सौंप दिया गया है.

जंगली सूअर का शिकार करने के आरोप में 2 युवक गिरफ्तार

मामला केशकाल वन परिक्षेत्र के पंचवटी से लगभग 200 मीटर दूर जंगल की है. एक आरोपी गणेश राम चिखलमेटा का रहने वाला है और धर्मेंद्र कुमार गौरगांव का रहने वाला है. दोनों ने अपने साथियों के साथ घात लगाकर तीर से जंगली सूअर पर हमला किया था. इसके बाद सभी ने उस पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी जान ले ली थी.

गर्भवती सूअर का शिकार

घायल सूअर की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों ने वन विभाग को सूचना दी थी. इसके बाद विभाग की टीम ने जंगल में पहुंचकर घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया. पशु चिकित्सक ने पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के दौरान पता चला कि जंगली मादा सूअर गर्भवती थी. उसके पेट में 8 बच्चे थे.

Last Updated : Mar 26, 2020, 9:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.