केशकाल : राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के किनारे ट्रक से मार्बल उतारते वक्त संतुलन बिगड़ने की वजह से दो मजदूर मार्बल के नीचे दब गए, घटना के बाद स्थानीय लोग ने लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मार्बल को हटाया और घायल मजदूरों को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल में भर्ती कराया, जहां दोनों मजदूरों का इलाज जारी है.
![Two laborers injured by pressing down marble in kondagaon](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-knd-02-two-labour-bent-under-marble-due-to-deteriorating-of-balance-cgc10101_03072020172358_0307f_1593777238_361.jpg)
जानकारी के अनुसार केशकाल के स्थानीय हार्डवेयर दुकान के सामने एक ट्रक मार्बल लेकर पहुंचा था, इसी दौरान 4 से 5 मजदूर उसे नीचे उतारने में लगे थे. इसी दौरान संतुलन बिगड़ने की वजह से कुछ मार्बल के कुछ पीस मजदूरों के हाथ से फिसल गए और इसकी चपेट में दो मजदूर आ गए.
दोनों मजदूरों को निकाल लिया गया बाहर
रुद्र मंडावी और इतवारु राम मण्डावी दोनों मजदूर मार्बल के नीचे दब गए. मजदूरों के चिल्लाने की आवाज सुनते ही तत्काल आस-पास के लोग ट्रक पर चढ़े और मार्बल हटाने में जुट गए. घंटों की मशक्कत के बाद एक-एक कर दोनों मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया.
पढ़ें : रायगढ़: SBI की कैश वैन से 13 लाख की लूट, बदमाशों ने ड्राइवर और गार्ड को मारी गोली
जरूरत पड़ने पर किया जाएगा रायपुर रेफर
घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों मजदूरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल लाया गया, जहां डॉक्टर घायल मजदूरों का इलाज कर रहे हैं. डॉ. प्रणय गौरव शुक्ला ने बताया कि फिलहाल मजदूरों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है, जरूरत पड़ने पर घायल मजदूरों को रायपुर रेफर किया जाएगा.