कोंडागांव: नक्सल ऑपरेशन चला रहे सुरक्षाबलों को सफलता हाथ लगी है. जवानों ने दो इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार नक्सलियों में ककड़ीपदर पारा तुमड़ीवाल का रहने वाला जनमिलिशिया कमांडर पोहडू राम और तुमड़ीवाल का रहने वाला आमदई एलजीएस सदस्य कमलूराम कश्यप शामिल हैं.
पढ़ें:सुकमा: सेक्शन कमांडर नक्सली महादेव ढेर, तीन लाख का था इनाम
कमलूराम साल 2015 में बड़ेकुरुषनार क्षेत्र में पुलिस मुखबिरी के संदेह में एक नागरिक की हत्या करने में शामिल था. वहीं 2 मई को पोहडू राम ने अपने साथियों के साथ एक ग्रामीण पर जानलेवा हमला करने का मुख्य आरोपी था. जिला पुलिसबल, डीआरजी और आईटीबीपी 41वीं वाहिनी ने संयुक्त अभियान चलाकर इन दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस अभियान को सफल बनाने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू, उप पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा और थाना प्रभारी मर्दापाल रमन उसेंडी की सक्रिय भूमिका रही.
सुरक्षा बलों को देखकर जंगल में भाग रहे थे नक्सली
लॉकडाउन का फायदा उठाकर नक्सली जिले में अपनी जड़ें मजबूत करने के लिए सक्रिय थे. मर्दापाल थाना क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों के जमा होने की सूचना सुरक्षाबलों को मिली थी, जिसके आधार पर जवान गश्त सर्चिंग पर निकले थे. सर्चिंग के दौरान सुरक्षा बलों को देखकर जंगल में कुछ लोग भागने लगे, इसी दौरान जवानों ने इन इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया.
पिछले दिनों जवानों ने इनामी नक्सली को मार गिराया था
बता दें, बीते दिनों पहले सुकमा के तोंगपाल थाना क्षेत्र के दामनकोंटा के जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलोंं ने एक इनामी नक्सली को मार गिराया था . सीआरपीएफ 227, जिला बल और डीआरजी की संयुक्त पार्टी ने मिलकर ऑपरेशन को अंजाम दिया है. मारे गए नक्सली का नाम महादेव था, जो कि कांगेर वैली एरिया कमेटी के प्लाटून नंबर 31 का सेक्शन कमांडर था. जिसपर छत्तीसगढ़ सरकार ने 3 लाख का इनाम रखा था. देर रात मुठभेड़ से लौटे सुरक्षाबल के जवानों ने मारे गए नक्सली का शव, हथियार और नक्सल सामाग्री बरामद की थी.