केशकाल: धनोरा के छोटेओड़ा गांव में युवती से हुए गैंगरेप के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. तत्कालीन थाना प्रभारी रमेश शोरी सस्पेंड कर दिए गए हैं. खबर को प्रमुखता से दिखाने के बाद गुरुवार देर शाम कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने छोटे ओड़ागांव गैंगरेप के मामले में अधिकारियों से जानकारी छुपाने के आरोप में तत्कालीन थाना प्रभारी रमेश शोरी को निलंबित कर दिया है.
कोंडागांव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू के नेतृत्व में गठित 5 सदस्यीय SIT की टीम घटना के प्रत्येक बिंदु पर जांच कर रही है. जिसमें यह पाया गया कि ग्राम छोटे ओड़ागांव में हुई गैंगरेप की घटना की जानकारी होते हुए भी रमेश शोरी ने जानकारी छुपाई थी. कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने तत्कालीन थाना प्रभारी पर करवाई करते हुए टीआई को निलंबित कर दिया है. साथ ही घटना में संलिप्त 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
पढ़ें- केशकाल गैंगरेप: हिरासत में 5 आरोपी, कोर्ट में पेश करने की तैयारी, SIT कर रही है जांच
7 अक्टूबर को मीडिया के जरिए ये खबर सामने आई कि आदिवासी युवती के साथ दुराचार और उसकी आत्महत्या के 2 महीने बाद भी केस दर्ज नहीं किया गया है. परेशान पिता ने भी जान देने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस की नींद टूटी. देर शाम पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में शव कब्र से निकालकर बिसरा भेजा गया. एसआईटी का गठन किया गया. अब 5 आरोपी हिरासत में हैं. पुलिस परिवार, पड़ोसी और आरोपियों से पूछताछ कर रही है और कार्रवाई का भरोसा दिया है.