ETV Bharat / state

केशकाल गैंगरेप सुसाइड केस: कब्र खोदकर निकाला गया शव, SIT गठित, 3 आरोपियों से पूछताछ - investigation on keshkal gangrape

केशकाल में युवती से हुए सामूहिक दुष्कर्म और फिर आत्महत्या के केस में पुलिस ने विशेष अनुसंधान टीम का गठन कर इसकी जांच करा रही है. पुलिस ने मृतका के परिजन की रिपोर्ट पर 3 लोगों को हिरासत पर लिया है.

special-research-team-constituted-to-investigate-keshkal-gangrape
केशकाल गैंगरेप
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 8:55 AM IST

Updated : Oct 8, 2020, 2:13 PM IST

कोंडागांव: केशकाल में युवती से हुए गैंगरेप केस में जांच के लिए विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया है. वहीं 3 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. वारदात की गंभीरता को देखते हुए ASP के नेतृत्व में 5 सदस्यीय विशेष अनुसंधान टीम गठित की गई है.

कब्र खोदकर निकाला गैंगरेप पीड़िता का शव

पढ़ें- खबर का असर: कब्र से निकाली गई युवती की लाश, गैंगरेप के बाद दी थी जान, पिता ने भी की थी सुसाइड की कोशिश

जानिए पूरा मामला

केशकाल विधानसभा क्षेत्र के धनोरा थाना अंतर्गत दो महीने पहले हुई गैंगरेप की वारदात तूल पकड़ती जा रही है. आरोप है कि यहां 7 लोगों ने आदिवासी युवती को पहले शादी वाले घर से किडनैप किया, फिर उसके साथ गैंगरेप किया. घटना के दो दिन बाद पीड़ित युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, लेकिन वारदात के 2 महीने बीतने के बाद भी पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया था.

इधर 4 अक्टूबर को घटना से आहत पीड़िता के पिता ने कीटनाशक पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की, हालांकि परिजनों के समय रहते अस्पताल पहुंचा देने के कारण उनकी जान बच गई, लेकिन ठीक दूसरे दिन 5 अक्टूबर को युवती के पिता ग्लूकोज की बोतल समेत अस्पताल में बिना किसी को जानकारी दिए वहां से चले गए. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.

मृतका की सहेली ने किया था घटना का खुलासा

मृतका की सहेली के अनुसार 2 महीने पहले मृतका और वो खुद शादी में शामिल होने कनागांव गए थे, जहां रात को जब सब शादी में नाच-गाने में मस्त थे, तब कनागांव और फुंडेर गांव के लगभग 7 युवक जबरदस्ती मृतका को शादी वाले घर से उठाकर जंगल की ओर लेकर चले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता देर रात वापस शादीवाले घर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी. मृतका की सहेली ने बताया कि सभी आरोपी शराब के नशे में धुत थे. पीड़ित युवती की सहेली ने बताया कि आरोपी युवकों ने उन्हें घटना की जानकारी किसी को भी देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. मृतका की सहेली ने बताया कि आरोपियों ने उसे भी घेरने की कोशिश की, लेकिन वो किसी तरह उनके चंगुल से निकल गई.

7 अक्टूबर को पुलिस को जानकारी मिली थी कि जिले के धनोरा क्षेत्र के ओड़ागांव में 20 जुलाई को एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. परिजन से पूछताछ करने पर पता चला कि युवती शादी समारोह में गई हुई थी जहां 7 लोगों ने उसका किडनैप कर दुष्कर्म किया. घर पहुंचकर पीड़िता ने आत्महत्या कर ली,लेकिन वारदात के 2 महीने बीतने के बाद भी पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया. इससे आहत होकर पीड़िता के पिता ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की.हालांकि परिजनों के समय रहते अस्पताल पहुंचा देने के कारण उनकी जान बच गई, लेकिन ठीक दूसरे दिन 5 अक्टूबर को युवती के पिता ग्लूकोज की बोतल समेत अस्पताल में बिना किसी को जानकारी दिए वहां से चले गए. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.

ETV BHARAT की खबर का हुआ असर

ETV भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन की नींद टूटी है. गैंगरेप के बाद आत्महत्या करने वाली युवती का शव कब्र से निकाला गया. कांकेर से पहुंची फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच की जा रही है और शव को बिसरा लैब भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस पीड़ित परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है. ETV भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन की नींद टूटी है.

3 लोग पुलिस हिरासत में

इस केस की गंभीरता को देखते हुए कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने तत्काल धनोरा थाना पहुंच कर मामले को संज्ञान में लिया गया और घटनास्थल पहुंचकर कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट से अनुमति लेकर युवती का शव कब्र से निकाला. कांकेर से पहुंची फॉरेंसिक टीम ने शव की जांच की. फिलहाल शव बिसरा लैब में रखा गया है. फिलहाल मृतका के परिजन की रिपोर्ट पर 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म

बलरामपुर में 14 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया. बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी इलाके में ये मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, घटना के दिन पीड़ित नाबालिग घर की पुताई के लिए मिट्टी लेने जंगल गई हुई थी. जंगल से वापस आते समय गांव के ही दो लड़कों ने रास्ता रोककर उससे जबरदस्ती मारपीट करते हुए दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद नाबालिग लड़की को नशे की गोली खिलाकर वहां से फरार हो गए. जब पीड़िता को होश आया तो वह अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई. घटना जानने के बाद पीड़िता के पिता ने वाड्रफनगर पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई.

पहाड़ी कोरवा युवती से दुष्कर्म और हत्या

जशपुर जिले के सोनक्यारी चौकी की रहने वाली एक कोरवा युवती का दूसरे समाज के युवक से प्रेम संबंध था. इसी दौरान युवती 7 माह की गर्भवती हो गई, जिसको लेकर गांव में 27 अगस्त को बैठक रखी गई. बैठक में गर्भवती युवती को आरोपी के साथ शादी करने की बात पर चर्चा हुई, लेकिन युवक के पिता ने युवती को अपनी बहू बनाने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद युवती और उसके परिजन मामले की शिकायत करने थाना जा रहे थे. तभी मामले की जानकारी पर आरोपी पक्ष के लोग युवती के घर पहुंचे और उसे बहु बनाकर अपने घर ले जाने को तैयार हो गए. जिसके बाद युवती को आरोपी पक्ष के लोग अपने घर ले गए, लेकिन दो दिन बाद गांव से एक किलोमीटर दूर एक पेड़ पर युवती का शव लटका हुआ मिला. जिसकी शिकायत परिजनों ने थाने में की थी. परिजनों का आरोप है की युवती ने खुदकुशी नहीं की. उसकी हत्या की गई है, लेकिन पुलिस इस मामले को आत्महत्या बता रही है.

राजधानी में नाबालिग से दुष्कर्म

राजधानी रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र में शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां पड़ोसी ने नाबालिग बच्ची को घर में अकेला पाकर उससे दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने नाबालिग बच्ची को यह धमकी दी थी कि अगर वह इस बारे में किसी को भी बताती है, तो वह उसे मार देगा. इस वजह से नाबालिग ने अब तक यह बात किसी को नहीं बताई थी. लेकिन मंगलवार को नाबालिग ने अपनी मां को घटना के बारे में बताया. जिसके बाद पीड़िता की मां ने पंडरी थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी युवक राजेंद्र चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया है.

छत्तीसगढ़ में दुष्कर्म की घटनाएं

YearRape (sec.376 ipc)
20151561
20161627
20171926
20182091

कोंडागांव: केशकाल में युवती से हुए गैंगरेप केस में जांच के लिए विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया है. वहीं 3 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. वारदात की गंभीरता को देखते हुए ASP के नेतृत्व में 5 सदस्यीय विशेष अनुसंधान टीम गठित की गई है.

कब्र खोदकर निकाला गैंगरेप पीड़िता का शव

पढ़ें- खबर का असर: कब्र से निकाली गई युवती की लाश, गैंगरेप के बाद दी थी जान, पिता ने भी की थी सुसाइड की कोशिश

जानिए पूरा मामला

केशकाल विधानसभा क्षेत्र के धनोरा थाना अंतर्गत दो महीने पहले हुई गैंगरेप की वारदात तूल पकड़ती जा रही है. आरोप है कि यहां 7 लोगों ने आदिवासी युवती को पहले शादी वाले घर से किडनैप किया, फिर उसके साथ गैंगरेप किया. घटना के दो दिन बाद पीड़ित युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, लेकिन वारदात के 2 महीने बीतने के बाद भी पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया था.

इधर 4 अक्टूबर को घटना से आहत पीड़िता के पिता ने कीटनाशक पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की, हालांकि परिजनों के समय रहते अस्पताल पहुंचा देने के कारण उनकी जान बच गई, लेकिन ठीक दूसरे दिन 5 अक्टूबर को युवती के पिता ग्लूकोज की बोतल समेत अस्पताल में बिना किसी को जानकारी दिए वहां से चले गए. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.

मृतका की सहेली ने किया था घटना का खुलासा

मृतका की सहेली के अनुसार 2 महीने पहले मृतका और वो खुद शादी में शामिल होने कनागांव गए थे, जहां रात को जब सब शादी में नाच-गाने में मस्त थे, तब कनागांव और फुंडेर गांव के लगभग 7 युवक जबरदस्ती मृतका को शादी वाले घर से उठाकर जंगल की ओर लेकर चले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता देर रात वापस शादीवाले घर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी. मृतका की सहेली ने बताया कि सभी आरोपी शराब के नशे में धुत थे. पीड़ित युवती की सहेली ने बताया कि आरोपी युवकों ने उन्हें घटना की जानकारी किसी को भी देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. मृतका की सहेली ने बताया कि आरोपियों ने उसे भी घेरने की कोशिश की, लेकिन वो किसी तरह उनके चंगुल से निकल गई.

7 अक्टूबर को पुलिस को जानकारी मिली थी कि जिले के धनोरा क्षेत्र के ओड़ागांव में 20 जुलाई को एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. परिजन से पूछताछ करने पर पता चला कि युवती शादी समारोह में गई हुई थी जहां 7 लोगों ने उसका किडनैप कर दुष्कर्म किया. घर पहुंचकर पीड़िता ने आत्महत्या कर ली,लेकिन वारदात के 2 महीने बीतने के बाद भी पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया. इससे आहत होकर पीड़िता के पिता ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की.हालांकि परिजनों के समय रहते अस्पताल पहुंचा देने के कारण उनकी जान बच गई, लेकिन ठीक दूसरे दिन 5 अक्टूबर को युवती के पिता ग्लूकोज की बोतल समेत अस्पताल में बिना किसी को जानकारी दिए वहां से चले गए. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.

ETV BHARAT की खबर का हुआ असर

ETV भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन की नींद टूटी है. गैंगरेप के बाद आत्महत्या करने वाली युवती का शव कब्र से निकाला गया. कांकेर से पहुंची फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच की जा रही है और शव को बिसरा लैब भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस पीड़ित परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है. ETV भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन की नींद टूटी है.

3 लोग पुलिस हिरासत में

इस केस की गंभीरता को देखते हुए कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने तत्काल धनोरा थाना पहुंच कर मामले को संज्ञान में लिया गया और घटनास्थल पहुंचकर कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट से अनुमति लेकर युवती का शव कब्र से निकाला. कांकेर से पहुंची फॉरेंसिक टीम ने शव की जांच की. फिलहाल शव बिसरा लैब में रखा गया है. फिलहाल मृतका के परिजन की रिपोर्ट पर 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म

बलरामपुर में 14 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया. बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी इलाके में ये मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, घटना के दिन पीड़ित नाबालिग घर की पुताई के लिए मिट्टी लेने जंगल गई हुई थी. जंगल से वापस आते समय गांव के ही दो लड़कों ने रास्ता रोककर उससे जबरदस्ती मारपीट करते हुए दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद नाबालिग लड़की को नशे की गोली खिलाकर वहां से फरार हो गए. जब पीड़िता को होश आया तो वह अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई. घटना जानने के बाद पीड़िता के पिता ने वाड्रफनगर पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई.

पहाड़ी कोरवा युवती से दुष्कर्म और हत्या

जशपुर जिले के सोनक्यारी चौकी की रहने वाली एक कोरवा युवती का दूसरे समाज के युवक से प्रेम संबंध था. इसी दौरान युवती 7 माह की गर्भवती हो गई, जिसको लेकर गांव में 27 अगस्त को बैठक रखी गई. बैठक में गर्भवती युवती को आरोपी के साथ शादी करने की बात पर चर्चा हुई, लेकिन युवक के पिता ने युवती को अपनी बहू बनाने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद युवती और उसके परिजन मामले की शिकायत करने थाना जा रहे थे. तभी मामले की जानकारी पर आरोपी पक्ष के लोग युवती के घर पहुंचे और उसे बहु बनाकर अपने घर ले जाने को तैयार हो गए. जिसके बाद युवती को आरोपी पक्ष के लोग अपने घर ले गए, लेकिन दो दिन बाद गांव से एक किलोमीटर दूर एक पेड़ पर युवती का शव लटका हुआ मिला. जिसकी शिकायत परिजनों ने थाने में की थी. परिजनों का आरोप है की युवती ने खुदकुशी नहीं की. उसकी हत्या की गई है, लेकिन पुलिस इस मामले को आत्महत्या बता रही है.

राजधानी में नाबालिग से दुष्कर्म

राजधानी रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र में शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां पड़ोसी ने नाबालिग बच्ची को घर में अकेला पाकर उससे दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने नाबालिग बच्ची को यह धमकी दी थी कि अगर वह इस बारे में किसी को भी बताती है, तो वह उसे मार देगा. इस वजह से नाबालिग ने अब तक यह बात किसी को नहीं बताई थी. लेकिन मंगलवार को नाबालिग ने अपनी मां को घटना के बारे में बताया. जिसके बाद पीड़िता की मां ने पंडरी थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी युवक राजेंद्र चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया है.

छत्तीसगढ़ में दुष्कर्म की घटनाएं

YearRape (sec.376 ipc)
20151561
20161627
20171926
20182091
Last Updated : Oct 8, 2020, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.