ETV Bharat / state

कोंडागांव: स्पंदन अभियान की शुरुआत, तनाव से मुक्ति के लिए जवान करे रहे योग

छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार बयानार थाने से स्पंदन अभियान की शुरूआत की गई. पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों में बढ़ते अवसाद और मानसिक तनाव को दूर करने के लिए स्पंदन अभियान को प्रारंभ किया गया है. साथ ही एसपी ने जवानों से तनाव मुक्त रहने की अपील की.

sp-launches-spandan-campaign-from-bayanar-police-station-in-kondagaon
तनाव से मुक्ति के लिए जवान करे रहे योग
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 9:30 PM IST

Updated : Jul 12, 2020, 9:38 PM IST

कोंडागांव: छत्तीसगढ़ में बीते दिनों पुलिस के जवान मानसिक तनाव समेत कई कारणों से लगातार आत्महत्या कर रहे थे, जिसे देखते हुए पुलिस विभाग ने जवानों के मन से तनाव दूर करने के लिए स्पंदन अभियान की शुरुआत की है. छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक का कहना है कि पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों में बढ़ते अवसाद और मानसिक तनाव को दूर करने के लिए स्पंदन अभियान को प्रारंभ किया गया है. इसके तहत बयानार थाने से स्पंदन अभियान की शुरूआत की गई है.

एसपी ने की स्पंदन अभियान की शुरुआत

कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ तिवारी ने स्पंदन अभियान के तहत थाना माकड़ी के पुलिसकर्मियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनी. साथ ही पारिवारिक पृष्ठभूमि के संबंध में जानकारी ली. इसके अलावा एसपी ने पुलिस जवानों को हो रही कठिनाइयों को जानने की कोशिश की.

Young men cleaning outside the police station
थाने के बाहर साफ-सफाई करते जवान

एसपी ने जवानों से तनाव मुक्त रहने की अपील की

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों-कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखते हुए कर्तव्य निर्वहन करने की समझाइश दी. इसके साथ ही सभी परिस्थितियों में स्वयं को तनाव मुक्त रखने की बात कही है. एसपी ने गंभीर परिस्थिति में अनुशासन के साथ अपने वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेने की अपील की. साथ ही पुलिस अधीक्षक ने माकड़ी और बांसकोट में रह रहे अधिकारी-कर्मचारियों के आवास में सुधार और मरम्मत के निर्देश दिए.

SP launches spandan campaign from Bayanar Police Station in Kondagaon
एसपी ने की स्पंदन अभियान की शुरुआत

जवानों को रोग मुक्त रहने के लिए कराया गया योगाभ्यास

इसके अलावा कोंडागांव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू भी बयानार थाना पहुंचे. जहां उन्होंने थाने में पुलिस जवानों से चर्चा कर कई निर्देश दिए. थाना बयानार में जिला बल के अतिरिक्त छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की कंपनी तैनात है. कंपनी के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी इस मसले पर चर्चा की. जिला मुख्यालय से पहुंचे योग आचार्य ने थाना और कंपनी के सभी जवानों को योगाभ्यास करा कर रोग और तनाव मुक्त रहने की जानकारी दी.

SP launches spandan campaign from Bayanar Police Station in Kondagaon
तनाव मुक्त के लिए जवान करे रहे योग

कोंडागांव: छत्तीसगढ़ में बीते दिनों पुलिस के जवान मानसिक तनाव समेत कई कारणों से लगातार आत्महत्या कर रहे थे, जिसे देखते हुए पुलिस विभाग ने जवानों के मन से तनाव दूर करने के लिए स्पंदन अभियान की शुरुआत की है. छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक का कहना है कि पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों में बढ़ते अवसाद और मानसिक तनाव को दूर करने के लिए स्पंदन अभियान को प्रारंभ किया गया है. इसके तहत बयानार थाने से स्पंदन अभियान की शुरूआत की गई है.

एसपी ने की स्पंदन अभियान की शुरुआत

कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ तिवारी ने स्पंदन अभियान के तहत थाना माकड़ी के पुलिसकर्मियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनी. साथ ही पारिवारिक पृष्ठभूमि के संबंध में जानकारी ली. इसके अलावा एसपी ने पुलिस जवानों को हो रही कठिनाइयों को जानने की कोशिश की.

Young men cleaning outside the police station
थाने के बाहर साफ-सफाई करते जवान

एसपी ने जवानों से तनाव मुक्त रहने की अपील की

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों-कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखते हुए कर्तव्य निर्वहन करने की समझाइश दी. इसके साथ ही सभी परिस्थितियों में स्वयं को तनाव मुक्त रखने की बात कही है. एसपी ने गंभीर परिस्थिति में अनुशासन के साथ अपने वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेने की अपील की. साथ ही पुलिस अधीक्षक ने माकड़ी और बांसकोट में रह रहे अधिकारी-कर्मचारियों के आवास में सुधार और मरम्मत के निर्देश दिए.

SP launches spandan campaign from Bayanar Police Station in Kondagaon
एसपी ने की स्पंदन अभियान की शुरुआत

जवानों को रोग मुक्त रहने के लिए कराया गया योगाभ्यास

इसके अलावा कोंडागांव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू भी बयानार थाना पहुंचे. जहां उन्होंने थाने में पुलिस जवानों से चर्चा कर कई निर्देश दिए. थाना बयानार में जिला बल के अतिरिक्त छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की कंपनी तैनात है. कंपनी के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी इस मसले पर चर्चा की. जिला मुख्यालय से पहुंचे योग आचार्य ने थाना और कंपनी के सभी जवानों को योगाभ्यास करा कर रोग और तनाव मुक्त रहने की जानकारी दी.

SP launches spandan campaign from Bayanar Police Station in Kondagaon
तनाव मुक्त के लिए जवान करे रहे योग
Last Updated : Jul 12, 2020, 9:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.