कोंडागांव: छत्तीसगढ़ में चुनावी बयार बह रही है. इस बीच बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे को हर छोटे-बड़े मुद्दे को लेकर घेर रही है. कोंडागांव में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के प्रभारी शिवरतन शर्मा ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने इस दौरान कहा कि, भाजपा की सरकार बनी तो जितने भी शिकायत अब तक इस कांग्रेस के शासनकाल में सामने आए हैं, उन सबकी जांच की जाएगी. प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री लता उसेंडी, महेश गागड़ा, केदार कश्यप, प्रेम प्रकाश पांडे, दीपेश अरोरा, निरंजन सिन्हा सहित अन्य नेता मौजूद रहे.
"आउटसोर्सिंग को बंद करेगी बीजेपी": कोंडागांव में प्रेसवार्ता के दौरान शिवरतन शर्मा ने कहा कि, "बस्तर में डीएमएफ के नाम पर 1500 करोड़ से अधिक की राशि कांग्रेस का बंदरबांट किया है. जिन कार्यों की फाइलें चली है वह केवल खरीदी और सप्लाई के लिए हैं. इसमें 50 फीसदी केवल कमीशन ही होता है. कई मामलों में सिर्फ केवल ऑर्डर हुए, पर सप्लाई ही नहीं की गई. ऐसे कई मामले बस्तर संभाग में लंबित हैं. इसलिए प्रदेश में सरकार को बदलने के लिए लोगों के बीच में परिवर्तन यात्रा के माध्यम से बीजेपी जा रही है.राज्य सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कहा था कि आउटसोर्सिंग को सरकार बनते ही बंद कर दिया जाएगा. लेकिन जब हमारी ओर से विधानसभा में प्रश्न किया गया, तो उन्होंने बताया कि शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में ही कर्मचारियों की पोस्टिंग की गई है. आज तक ऐसे पदों पर भर्ती स्थानीय स्तर पर नहीं की जा सकी है."
छत्तीसगढ़ बना गुंडागर्दी का टापू: शिवरतन शर्मा ने आगे कहा कि" लंबे समय तक पीसीसी चीफ रहने वाले मोहन मरकाम और मौजूदा कैबिनेट मंत्री और इनकी सरकार ने केवल जनता को लूटा है. इस सरकार के कार्यकाल में विधानसभा परंपराओं का भी खंडन हुआ है. शांति के इस छत्तीसगढ़ को इन्होंने गुंडागर्दी का टापू बना रखा है. मक्का प्रोसेसिंग के नाम पर मोहन मरकाम और उनकी सरकार ने लोगों को केवल धोखा दिया है. धर्मांतरण के नाम पर बस्तर जल रहा है. धर्मांतरण को यह सरकार बढ़ावा देती आ रही है. जो बस्तर की संस्कृति और सभ्यता को बचाना चाहते हैं, ऐसे लोगों पर जबरिया पुलिसिया कार्रवाई की जा रही है. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का समय अब आ गया है.
कोंडागांव में जब बीजेपी की परिवर्तन यात्रा आई, तो यहां हमने देखा कि विकास नगर स्टेडियम ग्राउंड में उनके कार्यक्रम में बमुश्किल 1000 से 1200 लोग थे. पूरी कुर्सियां खाली थीं. छत्तीसगढ़ में तो भाजपा मुद्दा विहीन हो चुकी है. उनके लिए 15 सीटें भी मुश्किल है. - गीतेश गांधी ,पीसीसी संचार विभाग में मीडिया पैनलिस्ट
कांग्रेस ने किया पलटवार: शिवरतन शर्मा के आरोप पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया. पीसीसी संचार विभाग मीडिया पैनलिस्ट गीतेश गांधी ने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी मुद्दा विहीन हो चुकी है. संगठन के नेतृत्व में और संगठन के साथ मिलकर उन्होंने पिछली बार भी काम किया था. इस बार भी उनका प्रयास रहेगा. इस बार हम 75 प्लस सीट लेकर आएंगे. परिवर्तन यात्रा की बात तो निसंदेह हम सब ने देखा कि दंतेवाड़ा से भाजपा की परिवर्तन यात्रा शुरू हुई तो अमित शाह ने दौरा कैंसिल कर दिया. उनके स्थान पर स्मृति ईरानी आईं और नाराज होकर चली गईं. इसकी जानकारी हमें भी मिली है कि परिवर्तन यात्रा में उन्हें हरी झंडी दिखाने का मौका नहीं मिला, जिससे वे नाराज होकर चलीं गईं.