ETV Bharat / state

कोंडागांव में गौठान की मदद से कोंगेरा गांव की महिलाओं ने गढ़ी किस्मत

author img

By

Published : Apr 19, 2021, 10:15 PM IST

गौठान के जरिए स्वसहायता समूह की महिलाएं रोजगार प्राप्त कर रहीं हैं. केशकाल की आदिवासी और गरीब महिलाएं गौठान में संचालित विभिन्न कार्यों के जरिए आर्थिक लाभ कमा रही हैं. ये महिलाएं खुद तो आत्मनिर्भर हो रही हैं साथ ही साथ अपना घर भी चला रही हैं.

self-help-group-women-are-getting-employment-through-gouthan-in-keshakal
महिलाओं को मिला रोजगार

कोंडागांव : जिले की आदिवासी महिलाएं सशक्त बनने की राह पर है. बड़ेराजपुर ब्लॉक के कोंगेरा गांव में बनाए गए गौठान में महिलाएं सब्जी उत्पादन, मशरूम उत्पादन, मुर्गी पालन और वर्मी कंपोस्ट तैयार कर खुद को आत्मनिर्भर बना रही है. मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी के तहत बनाए गए गौठान में कार्य कर महिलाएं शासन की योजना का भरपूर लाभ ले रही हैं.

गौठान से किस्मत गढ़ती महिलाएं

SPECIAL: कभी तरसती थीं रोजगार के लिए, अब जज़्बे से बदल दी अपनी तकदीर

कोंगेरा गौठान में लगभग 2.25 एकड़ के क्षेत्र में महिला समूह की सदस्य अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग कर सब्जियों का उत्पादन कर रही हैं. यहां मुनगा, बरबट्टी, टमाटर, गोभी, मिर्च जैसी सब्जियों की पैदावार कर महिलाएं इसकी बिक्री कर रही है. गौठान समिति के अध्यक्ष धन्नूराम मरकाम ने बताया कि कुल 10 स्वसहायता समूह यहां कार्यरत है. हर समूह में 110 सदस्य काम करते हैं. सभी समूहों को रोजगार के लिए अलग-अलग काम दिया गया है. बकरी पालन, कुक्कुट पालन, गोधन दुग्ध उत्पादन, दाल प्रोसेसिंग- पैकेजिंग और वर्मी कंपोस्ट निर्माण जैसे कई कार्य महिलाएं कर रही हैं.

self-help-group-women-are-getting-employment-through-gouthan-in-keshakal
टमाटर की खेती करती महिलाएं

महिलाओं को मिल रहा रोजगार

समूह की महिलाओं का कहना है कि वह विभिन्न प्रकार की सब्जियों का उत्पादन कर आर्थिक लाभ कमा रही हैं. मशरूम उत्पादन, कड़कनाथ(मुर्गा) पालन समेत अन्य प्रकार की गतिविधियों से स्वरोजगार प्राप्त कर अच्छा लाभ कमा रही हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गांव में गौठान का निर्माण करवाया था. तब से यहां की महिलाओं को गौठान के जरिए रोजगार मिल रहा है.

self-help-group-women-are-getting-employment-through-gouthan-in-keshakal
गोधन पालन
self-help-group-women-are-getting-employment-through-gouthan-in-keshakal
वर्मी कंपोस्ट

प्रशासनिक टीम कर रही मदद

जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा के निर्देशानुसार लगातार बिहान और कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मॉनिटरिंग करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं. इस टीम में सरिता धनेलिया बीपीएम, महेश्वर राठौर वाईपी, कृषि विभाग से सेवक मरकाम, प्रभात मंडल, एसी रूपा मंडावी, पीआरपी मनोज साहू और ममता ध्रुव महिलाओं को सहायता प्रदान कर रही हैं.

self-help-group-women-are-getting-employment-through-gouthan-in-keshakal
समूह की महिलाएं

कोंडागांव : जिले की आदिवासी महिलाएं सशक्त बनने की राह पर है. बड़ेराजपुर ब्लॉक के कोंगेरा गांव में बनाए गए गौठान में महिलाएं सब्जी उत्पादन, मशरूम उत्पादन, मुर्गी पालन और वर्मी कंपोस्ट तैयार कर खुद को आत्मनिर्भर बना रही है. मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी के तहत बनाए गए गौठान में कार्य कर महिलाएं शासन की योजना का भरपूर लाभ ले रही हैं.

गौठान से किस्मत गढ़ती महिलाएं

SPECIAL: कभी तरसती थीं रोजगार के लिए, अब जज़्बे से बदल दी अपनी तकदीर

कोंगेरा गौठान में लगभग 2.25 एकड़ के क्षेत्र में महिला समूह की सदस्य अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग कर सब्जियों का उत्पादन कर रही हैं. यहां मुनगा, बरबट्टी, टमाटर, गोभी, मिर्च जैसी सब्जियों की पैदावार कर महिलाएं इसकी बिक्री कर रही है. गौठान समिति के अध्यक्ष धन्नूराम मरकाम ने बताया कि कुल 10 स्वसहायता समूह यहां कार्यरत है. हर समूह में 110 सदस्य काम करते हैं. सभी समूहों को रोजगार के लिए अलग-अलग काम दिया गया है. बकरी पालन, कुक्कुट पालन, गोधन दुग्ध उत्पादन, दाल प्रोसेसिंग- पैकेजिंग और वर्मी कंपोस्ट निर्माण जैसे कई कार्य महिलाएं कर रही हैं.

self-help-group-women-are-getting-employment-through-gouthan-in-keshakal
टमाटर की खेती करती महिलाएं

महिलाओं को मिल रहा रोजगार

समूह की महिलाओं का कहना है कि वह विभिन्न प्रकार की सब्जियों का उत्पादन कर आर्थिक लाभ कमा रही हैं. मशरूम उत्पादन, कड़कनाथ(मुर्गा) पालन समेत अन्य प्रकार की गतिविधियों से स्वरोजगार प्राप्त कर अच्छा लाभ कमा रही हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गांव में गौठान का निर्माण करवाया था. तब से यहां की महिलाओं को गौठान के जरिए रोजगार मिल रहा है.

self-help-group-women-are-getting-employment-through-gouthan-in-keshakal
गोधन पालन
self-help-group-women-are-getting-employment-through-gouthan-in-keshakal
वर्मी कंपोस्ट

प्रशासनिक टीम कर रही मदद

जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा के निर्देशानुसार लगातार बिहान और कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मॉनिटरिंग करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं. इस टीम में सरिता धनेलिया बीपीएम, महेश्वर राठौर वाईपी, कृषि विभाग से सेवक मरकाम, प्रभात मंडल, एसी रूपा मंडावी, पीआरपी मनोज साहू और ममता ध्रुव महिलाओं को सहायता प्रदान कर रही हैं.

self-help-group-women-are-getting-employment-through-gouthan-in-keshakal
समूह की महिलाएं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.