ETV Bharat / state

कोंडागांव: खड़े ट्रक से टकराया मिनी ट्रक, 12 घंटे तक फंसा रहा ड्राइवर और क्लीनर का शव

कोंडागांव जिले के मांझी आठगांव और आवराभाटा के बीच सोमवार रात हुए सड़क हादसे में ड्राइवर और परिचालक की मौके ही मौत हो गई. ट्रक और मिनी ट्रक में टक्कर की वजह से ये हादसा हुआ. टक्कर इतनी भायंकर थी कि मिनी ट्रक के परखच्चे उड़ गए.

Horrific road accident in Kondagaon
कोंडागांव में भीषण सड़क हादसा
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 10:51 PM IST

कोडागांव: नेशनल हाईवे 30 मांझी आठगांव और आवराभाटा के बीच सोमवार रात एक वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गई, जिसमें वाहन चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना बीती रात लगभग 9 बजे की है, जहां नेशनल हाइवे 30 पर खड़ा ट्रक और मिनी ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मिनी ट्रक के चालक और परिचालक वाहन में बुरी तरह फंस गए, जिन्हें बाहर निकालने के लिए पुलिस ने क्रेन और जेसीबी मशीन, आरी-कटर मशीन और वेल्डिंग मशीन की मदद ली. इस दौरान घण्टों मशक्कत करने के बाद अगली सुबह मंगलवार को 11 बजे वाहन में फंसे शव को बाहर निकाला गया.

वाहन चालक का नाम मानसिंह नेताम है, जिसकी उम्र 40 साल है. मानसिंह रायपुर का रहने वाला था. परिचालक का नाम डिगेश कुमार मण्डावी है, जिसकी उम्र 22 है और वह ग्राम डूमरपानी (नरहरपुर) का रहने वाला था. ये दोनों माजदा वाहन में रायपुर से दवाई भरकर नारायणपुर छोड़ने गए हुए थे और दवाई खाली कर नारायणपुर से एक कबाड़ी व्यापारी का खड्डा (कार्डबोर्ड) भरकर रायपुर जा रहे थे. तभी नेशनल हाइवे 30 मांझी आठगांव और आवराभाटा के पास रोड किनारे खड़ी एक गिट्टी से भरी ट्रक के पीछे जा टकराई.

अगली सुबह निकाला गया शव

घटना की जानकारी लगते ही फरसगांव पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और वाहन में फंसे शव को निकालने में पुलिस रात भर प्रयास करती रही, लेकिन देर होने के की वजह पुलिस ने अगली सुबह फिर से शव को निकालने का प्रयास किया. पुलिस ने शव का पंचनामा के बाद दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. फिलहाल पुलिस अपराध दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.

कोडागांव: नेशनल हाईवे 30 मांझी आठगांव और आवराभाटा के बीच सोमवार रात एक वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गई, जिसमें वाहन चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना बीती रात लगभग 9 बजे की है, जहां नेशनल हाइवे 30 पर खड़ा ट्रक और मिनी ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मिनी ट्रक के चालक और परिचालक वाहन में बुरी तरह फंस गए, जिन्हें बाहर निकालने के लिए पुलिस ने क्रेन और जेसीबी मशीन, आरी-कटर मशीन और वेल्डिंग मशीन की मदद ली. इस दौरान घण्टों मशक्कत करने के बाद अगली सुबह मंगलवार को 11 बजे वाहन में फंसे शव को बाहर निकाला गया.

वाहन चालक का नाम मानसिंह नेताम है, जिसकी उम्र 40 साल है. मानसिंह रायपुर का रहने वाला था. परिचालक का नाम डिगेश कुमार मण्डावी है, जिसकी उम्र 22 है और वह ग्राम डूमरपानी (नरहरपुर) का रहने वाला था. ये दोनों माजदा वाहन में रायपुर से दवाई भरकर नारायणपुर छोड़ने गए हुए थे और दवाई खाली कर नारायणपुर से एक कबाड़ी व्यापारी का खड्डा (कार्डबोर्ड) भरकर रायपुर जा रहे थे. तभी नेशनल हाइवे 30 मांझी आठगांव और आवराभाटा के पास रोड किनारे खड़ी एक गिट्टी से भरी ट्रक के पीछे जा टकराई.

अगली सुबह निकाला गया शव

घटना की जानकारी लगते ही फरसगांव पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और वाहन में फंसे शव को निकालने में पुलिस रात भर प्रयास करती रही, लेकिन देर होने के की वजह पुलिस ने अगली सुबह फिर से शव को निकालने का प्रयास किया. पुलिस ने शव का पंचनामा के बाद दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. फिलहाल पुलिस अपराध दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.