केशकाल: राष्ट्रीय राजमार्ग-30 केशकाल में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. शनिवार की शाम एक बार फिर बोरगांव के पास पिकअप वाहन और मोटरसाइकिल के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. बाइक में सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं पिकअप चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने गाड़ी की ड्राइवर सीट से शराब की बोतलें भी बरामद की है. फिलहाल, घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से केशकाल अस्पताल लाया गया है.
केशकाल थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि बाइक में सवार दो युवक कोंडागांव से कांकेर पिकनिक के लिए गए थे. जहां से वे वापस कोंडागांव की ओर जा रहे थे. वहीं पिकअप कोंडागांव से रायपुर की ओर जा रही थी, तभी बोरगांव तालाब के सामने दोनों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. मोटरसाइकिल वाहन के नीचे घुस गई.
वाहन छोड़कर फरार हुआ ड्राइवर
दुर्घटना के तुरंत बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी भीमसेन यादव समेत केशकाल पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप के नीचे फंसी मोटरसाइकिल को जेसीबी की सहायता से बाहर निकलवाया. चालक के सीट पर कुछ बियर की बोतल पड़ी हुई थी, वाहन समेत पुलिस ने बोतलों को भी जब्त कर लिया है. पिकअप वाहन में हेल्पर भी था, जिसे गिरफ्तार कर आरोपी ड्राइवर की पतासाजी की जा रही है.