ETV Bharat / state

कोंडागांवः शहर में सुरक्षा को लेकर पुलिस पर उठ रहे सवाल - कोंडागांव में चोरी

अज्ञात चोरों ने करीब आधा दर्जन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. शहर में चोरी होने से दुकानदारों में खौफ का माहौल है. वहीं थाने से महज अधा किलोमीटर दूर चोरी होने से शहर की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस जांच में जुट गई है.

पुलिस पर उठ रहे सवाल, Questions arising on the police
कोंडगांव पुलिस की व्यवस्था पर उठे सवाल
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 8:05 PM IST

कोंडागांवः आए दिए शहर में चोरी की वारदात बढ़ने लगी हैं. गुरूवार की रात चोरों ने नगर के पान दुकानों, ठेलों के ताले तोड़ एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम दिया है. अज्ञात चोरों ने बस स्टैंड के अधा दर्जन दुकानों से 70 हजार रुपए नगद सहित अन्य सामान की चोरी की है. शहर के पॉश एरिया में चोरी होने से पुलिस गश्त पर सवाल खड़े हो रहे हैं. चोरी की घटना से शहर के दुकानदारों में गुस्सा है.

पुलिस पर उठ रहे सवाल

शहर के दुकानदारों ने बताया कि अधा दर्जन दुकानों में एक साथ चोरी होने से उनके अंदर भय का माहौल है. उन्होंने कहा कि पुलिस थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर दुकानों में चोरी होने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो रहा है. चोरों में पुलिस का डर नहीं है. जो कहीं ना कहीं नगर की सुरक्षा व्यवस्था में कमी को दर्शाता है. स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि पूर्व में बस स्टैंड के पास पुलिस का सहायता केंद्र बनाया गया था. जिसे बाद में बंद कर दिया गया. उन्होंने बस स्टैंड में दोबारा पुलिस सहायता केंद्र चालू करने की मांग की है.

चोरी की 7 बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार

केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

कोंडागांव थाना प्रभारी नरेंद्र पुजारी ने बताया कि शहर में पुलिस लगातार गश्त कर रही है. फिर भी चोरी की घटना होना समझ से परे है. उन्होंने बताया कि शहर में और गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. चोरी के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. जांच टीम शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर जांच में जुट गई है.

कोंडागांवः आए दिए शहर में चोरी की वारदात बढ़ने लगी हैं. गुरूवार की रात चोरों ने नगर के पान दुकानों, ठेलों के ताले तोड़ एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम दिया है. अज्ञात चोरों ने बस स्टैंड के अधा दर्जन दुकानों से 70 हजार रुपए नगद सहित अन्य सामान की चोरी की है. शहर के पॉश एरिया में चोरी होने से पुलिस गश्त पर सवाल खड़े हो रहे हैं. चोरी की घटना से शहर के दुकानदारों में गुस्सा है.

पुलिस पर उठ रहे सवाल

शहर के दुकानदारों ने बताया कि अधा दर्जन दुकानों में एक साथ चोरी होने से उनके अंदर भय का माहौल है. उन्होंने कहा कि पुलिस थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर दुकानों में चोरी होने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो रहा है. चोरों में पुलिस का डर नहीं है. जो कहीं ना कहीं नगर की सुरक्षा व्यवस्था में कमी को दर्शाता है. स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि पूर्व में बस स्टैंड के पास पुलिस का सहायता केंद्र बनाया गया था. जिसे बाद में बंद कर दिया गया. उन्होंने बस स्टैंड में दोबारा पुलिस सहायता केंद्र चालू करने की मांग की है.

चोरी की 7 बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार

केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

कोंडागांव थाना प्रभारी नरेंद्र पुजारी ने बताया कि शहर में पुलिस लगातार गश्त कर रही है. फिर भी चोरी की घटना होना समझ से परे है. उन्होंने बताया कि शहर में और गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. चोरी के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. जांच टीम शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.