कोंडागांव/केशकाल: छत्तीसगढ़ संघर्षशील प्रेरक पंचायत संघ के निर्देश पर प्रेरक संघ के सदस्यों ने धरना प्रदर्शन किया. आंदोलनकारियों ने रैली निकाल कर एसडीएम कार्यालय में सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बीजेपी सरकार ने वर्ष 2018 में उनके पद को समाप्त कर बेरोजगार कर दिया था. कांग्रेस ने चुनावी जन घोषणा पत्र में फिर से रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन अभी तक सरकार इस ओर ध्यान नहीं दिया.
प्रेरक संघ का विरोध प्रदर्शन, भूपेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप
प्रेरक संघ के सदस्य पिछले 3 सालों से बेरोजगार बैठे हैं. कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में प्रेरकों को पुनः रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लिखित आश्वासन दिया था. प्रेरकों का आरोप है कि कांग्रेस को सत्ता में आए 2 साल बीत चुके हैं. इसके बावजूद प्रेरकों को नियमित रोजगार उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. जिससे प्रेरक हताश हैं.उन्होंने कहा कि यदि सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती तो आगामी 8 मार्च से जिला स्तर पर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी.