कोंडागांव: केशकाल में भी छत्तीसगढ़ भाजपा के आह्वान पर भूपेश सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया गया. बीजेपी राज्य सरकार पर वादाखिलाफी, धान खरीदी में अव्यवस्था, रकबे में कटौती, बारदाने की अव्यवस्था समेत तमाम आरोप लगाते हुए विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन कर रही है.
बुधवार को केशकाल में भी एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में किसान और भाजपा के कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों ने शामिल होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड से तहसील कार्यालय तक रैली निकालकर किसानों से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम दीनदयाल मंडावी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा.
भूपेश सरकार पर निशाना
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष कटारिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इन दिनों चल रही धान खरीदी में अव्यवस्थाओं, बारदाने की कमी, रकबे में कटौती और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनहीनता को लेकर के भाजपा प्रदेश स्तर पर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर रही है. प्रदर्शन के बाद केशकाल विधानसभा मुख्यालय में राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंप धान खरीदी में व्याप्त अव्यवस्थाओं के निराकरण की मांग की गई है.
पढ़ें- बीजेपी के लोग बेशर्म, जिम्मेदारी से बचने कर रहे प्रदर्शन: मंत्री लखमा
अगले चुनाव में करारा जवाब देंगे किसान
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर उसेंडी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की यह निक्कमी सरकार और इस सरकार के मुखिया किसानों के प्रति बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं हैं. प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के चलते हमारे किसान भाई आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं. राज्य सरकार को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा और आने वाले विधानसभा चुनाव में किसानों द्वारा सरकार को करारा जवाब दिया जाएगा. उसेंडी ने केशकाल के रावनभाठा मैदान में 26 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे सचिव संघ और रोजगार सहायक सचिव संघ की जायज मांग को भी पूरा करने की बात कही.