कोंडागांव: नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप का कोंडागांव में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान नारायणपुर विधायक ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि, पिछले 15 साल से भाजपा के कार्यकाल में बस्तर क्षेत्र शासन की योजनाओं से अछूता रहा है, लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से अब बस्तर क्षेत्र में विकास की बयार लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
छत्तीसगढ़ सरकार ने 15 संसदीय सचिवों की नियुक्ति की है. इसमें बस्तर संभाग के जनप्रतिनिधियों को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है. बस्तर संभाग के सभी विधायकों को प्रमुख दायित्व दिए गए हैं. नारायणपुर विधानसभा के विधायक चंदन कश्यप को राज्य हस्तशिल्प विकास बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है. इसी तरह बस्तर संभाग के विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. विधायक ने इस नए दायित्व के मिलने पर आलाकमान को धन्यवाद दिया है.
कोंडागांव: कोरोना को लेकर एक्शन में पुलिस-प्रशासन, SP और कलेक्टर ने किया दौरा
बस्तरवासियों को मिलेगा योजनाओं का लाभ
राज्य हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप ने कहा कि, 15 वर्षों तक छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार रही, जिसकी वजह से सरकार की योजनाओं का लाभ बस्तर की जनता तक नहीं पहुंच पा रहा था. अब बस्तरवासियों को शासन की योजनाओं का फायदा मिलेगा. बस्तर क्षेत्र में विकास की बयार लाई जाएगी. छत्तीसगढ़ सरकार की सभी योजनाओं का लाभ बस्तर क्षेत्र की जनता तक पहुंचाना ही हमारी प्राथमिकता होगी.
![president of handicraft arts development board visited in Kondagaon](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-knd-01-hastshilp-vikas-board-adhyaksh-avb-cg10017_17072020182247_1707f_1594990367_695.jpg)
कोंडागांव: बढ़ते कोरोना के ग्राफ से प्रशासन बेचैन, युद्धस्तर पर प्रयास जारी
चंदन कश्यप ने शिल्पियों से की मुलाकात
चंदन कश्यप हस्तशिल्प विकास बोर्ड भवन पहुंचकर शिल्पियों से मुलाकात की. साथ ही शिल्पियों से मुलाकात कर उनके उत्थान और शिल्पकला को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही.