कोंडागांव: जिले के रेंगागोंदी पंचायत के अंतर्गत ग्राम बड़को तक पहुंचने के लिए नदी को पार करना पड़ता है. इस नदी पर RES विभाग कोंडागांव ने एलडब्लूई मद से मई 2020 में 31 लाख की लागत से पुलिया निर्माण कराया. ग्रामीणों गके मुताबिक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विकास के लिए आई राशि का बंदरबाट करने के उद्देश्य से पुलिया का घटिया निर्माण किया गया. नतीजा यह हुआ कि पुलिया बनने के एक महीने बाद ही बारिश के पानी में रिटर्न वॉल बह गई.
बारिश के बाद साल 2020 में यह पुलिया दोबारा बनाया जाना था. ग्रामीणों की मानें तो उनकी समस्या को अनदेखा कर आज तक पुलिया नहीं बनाई गई. वहीं विभाग की तरफ से पुलिया पूरा होने की दलील दी गई. जब हम ग्रामीणों से मिली शिकायत और मौके का जायजा लेने बड़को खासपारा जाने वाले इस पुलिया पर पहुंचे तो नजारा कुछ और ही था.
मिक्स वैक्सीन से हारेगा कोरोना, अलग-अलग वैरीएंट से लड़ने में मिलेगी ताकत
ग्रामीणों ने बताया कि 2020 में बारिश में पुलिया का रिटर्न वॉल बह जाने के बाद जब दोबारा काम हुआ तो केवल आधा-अधूरा निर्माण किया गया. पुलिया में मुरूम तक पूरा नहीं डाला गया, ना ही पुलिया को पूरी तरह तैयार किया गया.
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि साल 2020 और साल 2021 की बारिश में शासन-प्रशासन को इस पुलिया को तैयार कर देना चाहिए था. लेकिन विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते उन्हें आज भी जान आफत में डालकर नदी पार करना पड़ रहा है.