कोंडागांव : जिले में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कोंडागांव पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया. पुलिस टीम ने गांव-गांव जाकर चलित थाना के माध्यम से लोगों की शिकायतों को सुना. साथ ही उसका निराकरण भी किया.
शनिवार को फरसगांव थाना प्रभारी विनोद कुमार साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बैलगांव में चलित थाना में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी. पुलिस ने बढ़ते साइबर अपराध को देखते हुए इससे बचने और सतर्क रहने के संबंध में जानकारी दी. थाना प्रभारी विनोद कुमार साहू ने बताया कि कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू के निर्देश पर चलित थाना लगाकार ग्रामीणों की समस्या सुनी.
पढ़ें : टोकन के लिए किसान परेशान, जोगी की सरकार से एक-एक दाना धान खरीदने की अपील
कोरोना में सावधानी बरतने की अपील
थाना प्रभारी का कहना है कि ग्रामीण अपनी समस्याओ को लेकर थाना नहीं पहुंच पाते हैं. ऐसे ग्रामीणों की समस्या के तुरंत निवारण के लिए जन-जागरूकता कार्यकम का आयोजन किया गया. टीम ने ग्राम पंचायत बैलगांव में चलित थाना लगाया. यहां बड़ी संख्या में ग्रामीण मास्क लगाकर पहुंचे. इस बीच सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखा गया. इस अभियान में पॉक्सो एक्ट के बारे में जानकारी दी गई. थाना प्रभारी ने करोना महामारी के दौरान अपने आसपास स्वच्छता बनाये रखने, सोशल डिस्टेंसिग नियमों का पालन करने, चेहरे पर मास्क लगाने, बेवजह घर से बाहर न निकलने की अपील की है.
कार्यक्रम में शामिल अधिकारी
कार्यकम में फरसगांव थाना प्रभारी विनोद कुमार साहू, उप.निरी विवेक सेंगर, आरक्षक अन्नीलाल नेताम, बरनु मरकाम, महिला आरक्षक भानुप्रिया व ग्राम प्रमुख जनपद सदस्य जयलाल कोर्राम, पंच सुरेश मरकाम, मंगतू राम मंडावी व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.