ETV Bharat / state

विक्षिप्त युवक खुदकुशी करने पेड़ पर चढ़ा, रेस्क्यू टीम ने सकुशल उतारा - केशकाल न्यूज

कोरोना वायरस को लेकर लोगों से भीड़ इकट्ठी नहीं करने की अपील की जा रही है, लेकिन कोंडागांव के केशकाल में एक मेंटली चैलेंज्ड युवक के पेड़ पर चढ़ने से लोगों की भीड़ जमा हो गई. प्रशासन ने लोगों को हटाया और युवक को सकुशल नीचे उतारा.

deranged youth climbed on tree
विक्षिप्त युवक पेड़ पर चढ़ा
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 1:19 PM IST

केशकाल: देशभर में लॉकडाउन के चलते सभी अपने-अपने घरों तक सीमित है, वहीं केशकाल में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसे रोकने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. धारा 144 के बावजूद लोग एक जगह जमा हो गए.

police-brought-down-the-deranged-youth-who-climbed-on-tree-in-kondagaon
विक्षिप्त युवक

इधर सूचना मिलने पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और SDM दीनदयाल मंडावी ने कोंडागांव से रेस्क्यू टीम को बुलाया. काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने युवक को सकुशल नीचे उतारा. वहीं प्रशासन ने लोगों को वहां से जाने की हिदायत भी दी.

खुदकुशी करने पेड़ पर चढ़ा विक्षिप्त युवक

युवक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में था भर्ती

बताया जा रहा है कि युवक लछिन्दरराम मरकाम ग्राम कोपराछिंदली का निवासी है, जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है. सुबह शराब नहीं मिलने से तनाव में आकर उसने फिनाइल पी लिया था, जिसके बाद परिजन उसे केशकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए, यहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद उसे आराम करने को कहा था.

police-brought-down-the-deranged-youth-who-climbed-on-tree-in-kondagaon
पेड़ पर चढ़ा विक्षिप्त युवक

स्वास्थ्य केंद्र से भागकर पेड़ पर चढ़ा युवक

इस बीच शाम को युवक स्वास्थ्य केंद्र से भाग निकला और थाने से लगभग 200 मीटर आगे हनुमान मंदिर के सामने पेड़ पर चढ़ गया. घटना की खबर मिलते ही थाना प्रभारी भीमसेन यादव दल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे. युवक को नीचे उतारने की कोशिश की गई, लेकिन युवक किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था. उसके बाद रेस्क्यू टीम बुलाई गई और युवक को सकुशल नीचे उतारा गया और लोगों की भीड़ भी हटाई गई.

केशकाल: देशभर में लॉकडाउन के चलते सभी अपने-अपने घरों तक सीमित है, वहीं केशकाल में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसे रोकने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. धारा 144 के बावजूद लोग एक जगह जमा हो गए.

police-brought-down-the-deranged-youth-who-climbed-on-tree-in-kondagaon
विक्षिप्त युवक

इधर सूचना मिलने पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और SDM दीनदयाल मंडावी ने कोंडागांव से रेस्क्यू टीम को बुलाया. काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने युवक को सकुशल नीचे उतारा. वहीं प्रशासन ने लोगों को वहां से जाने की हिदायत भी दी.

खुदकुशी करने पेड़ पर चढ़ा विक्षिप्त युवक

युवक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में था भर्ती

बताया जा रहा है कि युवक लछिन्दरराम मरकाम ग्राम कोपराछिंदली का निवासी है, जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है. सुबह शराब नहीं मिलने से तनाव में आकर उसने फिनाइल पी लिया था, जिसके बाद परिजन उसे केशकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए, यहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद उसे आराम करने को कहा था.

police-brought-down-the-deranged-youth-who-climbed-on-tree-in-kondagaon
पेड़ पर चढ़ा विक्षिप्त युवक

स्वास्थ्य केंद्र से भागकर पेड़ पर चढ़ा युवक

इस बीच शाम को युवक स्वास्थ्य केंद्र से भाग निकला और थाने से लगभग 200 मीटर आगे हनुमान मंदिर के सामने पेड़ पर चढ़ गया. घटना की खबर मिलते ही थाना प्रभारी भीमसेन यादव दल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे. युवक को नीचे उतारने की कोशिश की गई, लेकिन युवक किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था. उसके बाद रेस्क्यू टीम बुलाई गई और युवक को सकुशल नीचे उतारा गया और लोगों की भीड़ भी हटाई गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.