ETV Bharat / state

दो युवकों पर स्क्रीनिंग सेंटर में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

केशकाल पुलिस ने दो युवकों को खालेमुरवेंड स्क्रीनिंग सेंटर में तैनात स्वास्थ्य कर्मचारियों से बदसलूकी और मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया है.

two youths for assaulting health workers of screening center
स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट का आरोप
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 2:15 PM IST

कोंडागांव : केशकाल पुलिस ने शुक्रवार रात दो युवकों को गिरफ्तार किया है. युवकों पर खालेमुरवेंड स्क्रीनिंग सेंटर में तैनात स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ मारपीट और बदसलूकी करने का आरोप है. बताया जा रहा है दोनों युवक शराब के नशे में चूर थे.

स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट का आरोप

कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा के आदेशानुसार कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए खालेमुरवेंड गांव में स्क्रीनिंग सेंटर बनाया गया है, जहां जिले में अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की जांच की जाती है, जिसके बाद उन्हें सम्बंधित ग्राम की ओर रवाना किया जाता है.

पढ़ें :- कलेक्टर और SP ने किया अंदरूनी इलाकों का दौरा, जानीं ग्रामीणों की समस्याएं

ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के साथ मारपीट का आरोप

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात लगभग 10 बजे कांकेर से केशकाल की ओर दो युवक बाइक से आ रहे थे. इस दौरान खालेमुरवेंड स्क्रीनिंग सेंटर में तैनात पुलिस की टीम ने उन्हें रोका और दोनों को जांच कराने के लिए कहा. स्वास्थ्यकर्मी जब दोनों युवक का नाम लिख रहे थे, तभी अचानक एक युवक गुस्से में आकर बदसलूकी करने लगा. कर्मचारियों समझाने पर युवक ने उनके साथ मारपीट की. इसके आलावा युवक पर खुद को कोरोना पॉजिटिव बताकर स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बहस करने का भी आरोप है. घटना की सूचना मिलते ही स्क्रीनिंग सेंटर के बाहर तैनात पुलिसकर्मी दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर केशकाल थाना ले गए. स्वास्थ्य कर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया है.

पढ़ें :-कांकेर में घुसा चंदा हाथी का दल, धमतरी की सीमा में मौजूद हैं ग्रुप के दूसरे हाथी

आरोपियों के खिलाफ की जा रही है कार्रवाई

घटना के दौरान तहसीलदार राकेश साहू भी मौजूद थे, जिन्होंने तत्काल जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा को फोन पर घटना के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद कलेक्टर ने उन दोनों युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने आदेश दिया. थाना प्रभारी देवेंद्र दर्रो ने बताया कि घटना के फौरान बाद पुलिस की टीम खालेमुरवेंड पहुंची और दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

कोंडागांव : केशकाल पुलिस ने शुक्रवार रात दो युवकों को गिरफ्तार किया है. युवकों पर खालेमुरवेंड स्क्रीनिंग सेंटर में तैनात स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ मारपीट और बदसलूकी करने का आरोप है. बताया जा रहा है दोनों युवक शराब के नशे में चूर थे.

स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट का आरोप

कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा के आदेशानुसार कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए खालेमुरवेंड गांव में स्क्रीनिंग सेंटर बनाया गया है, जहां जिले में अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की जांच की जाती है, जिसके बाद उन्हें सम्बंधित ग्राम की ओर रवाना किया जाता है.

पढ़ें :- कलेक्टर और SP ने किया अंदरूनी इलाकों का दौरा, जानीं ग्रामीणों की समस्याएं

ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के साथ मारपीट का आरोप

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात लगभग 10 बजे कांकेर से केशकाल की ओर दो युवक बाइक से आ रहे थे. इस दौरान खालेमुरवेंड स्क्रीनिंग सेंटर में तैनात पुलिस की टीम ने उन्हें रोका और दोनों को जांच कराने के लिए कहा. स्वास्थ्यकर्मी जब दोनों युवक का नाम लिख रहे थे, तभी अचानक एक युवक गुस्से में आकर बदसलूकी करने लगा. कर्मचारियों समझाने पर युवक ने उनके साथ मारपीट की. इसके आलावा युवक पर खुद को कोरोना पॉजिटिव बताकर स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बहस करने का भी आरोप है. घटना की सूचना मिलते ही स्क्रीनिंग सेंटर के बाहर तैनात पुलिसकर्मी दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर केशकाल थाना ले गए. स्वास्थ्य कर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया है.

पढ़ें :-कांकेर में घुसा चंदा हाथी का दल, धमतरी की सीमा में मौजूद हैं ग्रुप के दूसरे हाथी

आरोपियों के खिलाफ की जा रही है कार्रवाई

घटना के दौरान तहसीलदार राकेश साहू भी मौजूद थे, जिन्होंने तत्काल जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा को फोन पर घटना के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद कलेक्टर ने उन दोनों युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने आदेश दिया. थाना प्रभारी देवेंद्र दर्रो ने बताया कि घटना के फौरान बाद पुलिस की टीम खालेमुरवेंड पहुंची और दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.