कोंडागांव: पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कहा कि 'कहीं न कहीं दोनों जगह के उपचुनाव को केंद्र सरकार प्रभावित करना चाहती है. इसी वजह से चुनाव आयोग पर दबाव बनाते हुए चुनाव अलग-अलग तिथियों में कराए जा रहे हैं.'
उन्होंने दंतेवाड़ा व चित्रकोट के विधानसभा उपचुनाव एक साथ नहीं कराने के संबंध में कहा कि केंद्र सरकार एक तरफ, तो वन नेशन वन इलेक्शन की बात करती है. दूसरी तरफ दो जगह के उपचुनाव को एक साथ नहीं करा पा रही है.
कांग्रेस की जीत का किया दावा
इसके साथ ही पीसीसी चीफ ने विधानसभा उपचुनाव में अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में जनता को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है और इसे देखते हुए इस उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पक्की है.
बता दें कि बस्तर टाइगर स्व. महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा को इस बार दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया गया है. नक्सली हमले में दंतेवाड़ा के विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई थी, जिसके बाद यह पद खाली है.