केशकाल: NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के आदेशानुसार राष्ट्रीय संयोजक RTI Cell के राष्ट्रीय संयोजक वसीम मेमन के नेतृत्व में जेईई और एनईईटी परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर शनिवार को केशकाल बस स्टैंड के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर परीक्षाओं को स्थगित करने का आग्रह किया.
पढ़ें: नीट और जेईई का विरोध छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ : भाजपा
JEE और NEET की परीक्षा रद्द करने की मांग
राष्ट्रीय संयोजक वसीम मेमन ने कहा कि एनएसयूआई हमेशा छात्रों के साथ खड़ी है, उनकी सुरक्षा के लिए आवाज उठा रही है.एनएसयूआई कार्यकर्तायों ने केंद्र सरकार से जेईई और एनईईटी की परीक्षा स्थगित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि देश में आए दिन हजारों कोरोना संक्रमण के केस सामने आ रहे है, ऐसे में छात्र-छात्राओं का परीक्षा के लिए बाहर जाना खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसे समय में जब अधिकांश राज्य सरकार कोरोना संक्रमण के भय से सार्वजनिक सुविधाओं को स्थगित रखे हुए हैं, ऐसे में केंद्र सरकार छात्रों की जान जोखिम में क्यों डाल रही है.
पढ़ें: बालोद: परीक्षाएं स्थगित करने की मांग लेकर संसदीय सचिव ने केंद्र सरकार को घेरा
NSUI का प्रदर्शन